in-the-fear-of-loosing-bcci-central-contract-shreyas-iyer-decided-to-play-in-ranji-trophy-2024-for-mumbai

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से असफल रहने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों से ड्रॉप कर दिया गया था. साथ ही उन्हें ये भी बताया गया था कि उनकी वापसी नेशनल टीम में तभी होगी जब वे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. अय्यर ने शुरुआत में बीसीसीआई का आदेश नहीं माना और चोट का बहाना बनाकर रणजी ट्रॉफी से दूर रहे लेकिन अब उन्होंने अचानक एक फैसला लेकर सबको चौंका दिया है.

Shreyas Iyer ने अचानक ये फैसला लेकर चौंकाया

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से नहीं खेलने का फैसला लिया था. वे बड़ौदा के साथ खेले गए क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले थे. इसे उनके घमंड के रुप में देखा गया था. लेकिन अब अय्यर ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) में खेलने का फैसला लिया है. वे अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने अपने आप को पूरी तरह फिट घोषित किया है.

क्या इस डर से बदला फैसला?

Jay Shah
Jay Shah

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रणजी खेलने के फैसले के पीछे बीसीसीआई का डर भी हो सकता है. दरअसल, अय्यर, ईशान किशन और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों के रणजी से बाहर रहने के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेगा उसे बीसीसीआई का सेंट्रल कांट्रैक्ट नहीं मिलेगा और पहले से कांट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को बाहर भी किया जा सकता है. अय्यर बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट की बी केटेगरी में शामिल हैं जिसके तहत उन्हें 3 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. कहीं उनका नाम अगले कॉन्ट्रैक्ट से बाहर न हो जाए इसी डर से शायद वे सेमीफाइनल के लिए मुंबई की टीम में लौट आए हैं.

रोहित शर्मा के बयान का पड़ा असर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रांची टेस्ट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे युवाओं की तारीफ करते हुए कहा था कि ये बहुत मेहनती हैं, इनमें टीम के लिए लड़ने और जीतने की भूख है. ये चीज जिसमें नहीं है वो टीम में नहीं आ सकता है. हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए. माना जा रहा था कि रोहित का ये बयान ईशान और श्रेयस (Shreyas Iyer) के लिए है. अय्यर का रणजी खेलने का फैसला अटकलों को सही साबित करता है.

ये भी पढ़ें- ‘शर्म की बात है..’, हनुमा विहारी के सपोर्ट में उतरा ये मशहूर एक्टर, CM से लेकर राजनीतिक पार्टियों को लगाई जमकर फटकार

ये भी पढ़ें- VIDEO: 6,6,6,6,6,6.., बुढ़ापे में क्रिस गेल पर चढ़ा जवानी का खुमार, 44 की उम्र में की गेंदबाजों की तुड़ाई, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 94 रन