Rohit Sharma के आते ही ये धाकड़ ऑलराउंडर हुआ टीम से बाहर, Hardik Pandya का माना जाता था विकल्प
Published - 30 Jan 2022, 01:43 PM

Table of Contents
टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर फॉर्मैट के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद टीम में कई बदलाव देखे गए हैं। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच शुरू होने जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 26 जनवरी को टीम का ऐलान कर दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की हार के बाद उस दौरे पर मौजूद कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिसमें से सबसे चर्चित नाम उस खिलाड़ी का है, जिसे कुछ दिन पहले हार्दिक पंण्ड्या का विकल्प माना जा रहा था।
Venkatesh Iyer हुए वनडे टीम से बाहर
टीम इंडिया हार्दिक पाण्ड्या के चोटिल होने के कारण टीम में उनकी जगह भरने के लिए वेंकटेश अय्यर को मौका दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 2 मैच खेले, जिसके बाद अब भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के लिए वेंकटेश अय्यर को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अय्यर का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। पहले मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई, बल्लेबाजी में भी वेंकटेश कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी का जिम्मा संभालते ही वेंकटेश अय्यर को टीम से बाहर जाना पड़ा।
माना जाता था Hardik Pandya का विकल्प
सिर्फ 2 मैचों में खिलाड़ी को मौका देने के बाद टीम से बाहर करने पर भारतीय सिलेक्टरों पर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि वेंकटेश अय्यर को वनडे सीरीज के बाद होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है, इस सीरीज में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कप्तानी करेंगे।
ऐसे में वनडे टीम में हार्दिक पंण्ड्या के विकल्प के तौर पर अय्यर को देखने में काफी समय लग सकता है। वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2021 और हाल ही में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन के चलते टीम में शामिल किया गया था।
Rohit Sharma पहली बार वनडे में करेंगे कप्तानी
वेस्ट इंडीज की टीम भारत दौरे के लिए आ रही है, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहली बार वनडे फॉर्मैट में कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। इस दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने वाला है, इस सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद तय शेड्यूल के अनुसार 16 फरवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इस सीरीज के सारे मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले जाएंगे।