IPL 2023 से बाहर हुए रोहित शर्मा! कप्तानों की लिस्ट से भी हुए गायब, तो फैंस के बीच मची सनसनी

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2023 से बाहर हुए Rohit Sharma! कप्तानों की लिस्ट से भी हुए गायब, तो फैंस के बीच मची सनसनी

IPL 2023: इंडियन प्रमियर लीग के 16वें संस्करण की शुरुआत होने में अब केवल कुछ ही घंटों का समय बाकी है। कल यानि 31 मार्च से गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले से क्रिकेट के इस महाकुम्भ की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तान नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इकट्ठा हुए थे। जहां ट्रॉफी के साथ उनकी तस्वीर ली गई, लेकिन इस दौरान आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नदारद रहे। सोशल मीडिया पर अब ये तस्वीर जमकर वायरल भी हो रही है।

कप्तानों की तस्वीर से गायब Rohit Sharma

No description available.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट में भाग ले रही 9 टीमों के कप्तान मैदान पर आए और ट्रॉफी के साथ फ़ोटोशूट करवाया।

हालांकि सनराइजर्स राइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम अभी भारत नहीं पहुंचे हैं, ऐसे में हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार फ़ोटोशूट में नजर आए। जो की संभावित रूप से पहले मुकाबले में कप्तानी भी करेंगे। लेकिन इन सभी के बीच फैंस की नजरें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ढूंढ रही थी जो इस फ़ोटो से गायब रहे।

इस वजह से नहीं शामिल हुए Rohit Sharma

Image

गौरतलब है कि जब सभी कप्तानों की ट्रॉफी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उससे लगभग 1 घंटा पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भी एक फ़ोटो सोशल मीडिया के गलियारों में आई। जिसमें वह एक एड शूट के दौरान फैंस के साथ खड़े हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एड में व्यस्त होने के कारण रोहित कप्तानों वाले फ़ोटो सेशन का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।

IPL 2023 के कुछ मैचों से आराम कर सकते हैं Rohit Sharma

Hopefully he gets into some form': Mumbai Indians coach Mark Boucher on Rohit Sharma | IPL 2023

इसके साथ ही आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2023 के कुछ मुकाबलों से आराम भी ले सकते हैं। बीसीसीआई की कार्यभार प्रबंधन योजना के तहत साल भर अधिक क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान आराम देना जरूरी है। इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप के लिए फिट रहने के लिए रोहित संभावित रूप से कुछ मुकाबलों को छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें1 गेंद पर बना डाले थे 17 रन, टीम इंडिया के ओपनर के नाम है अनोखा रिकॉर्ड, दुनिया में ये कारनामा करने वाला इकलौता बल्लेबाज

Rohit Sharma Mumbai Indians IPL 2023