MI vs SRH, STAT REPORT: इस मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने इस मामले में धोनी को छोड़ दिया पीछे

author-image
Aditya Tiwari
New Update
SRH

IPL 2021 के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने चेन्नई के मैदान पर नजर आई. जहाँ पर मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीत बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 150 रन बनाये. हैदराबाद ये मैच भी 13 रनों से हार गयी. इस मैच में कुल 11 बड़े रिकॉर्ड बने हैं.

यहाँ पर देखें मैच में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड

mumbai indians

1. मुंबई इंडियंस की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह 9वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले गए थे, जिसमे 8 मैच सनराइजर्स की टीम ने जीते हुए थे. वहीं मुंबई इंडियंस ने भी 8 मैच जीते हुए थे.

2. मुंबई इंडियंस की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.

3. किरोन पोलार्ड ने आज 2 छक्के लगाते ही आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले छठे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली ने आईपीएल में 200 छक्के लगाए हुए हैं.

4. आईपीएल इतिहास में 200 छक्के जड़ने वाले किरोन पोलार्ड तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले गेल और एबीडी ने विदेशी खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में 200 छक्के लगाए थे.

publive-image

5. भारतीय खिलाड़ियों में कप्तान के रूप में सबसे अधिक टी-20 रन
विराट कोहली - 6044
एमएस धोनी - 5872
गौतम गंभीर - 4242
रोहित शर्मा - 4004

6. भारतीयों द्वारा आईपीएल में सर्वाधिक छक्के: -
रोहित शर्मा - 217
एमएस धोनी - 216
विराट कोहली - 201

7. आईपीएल 2021 में अब तक का सबसे बड़ा छक्का: -

105 मीटर - किरोन पोलार्ड
100 मीटर - ग्लेन मैक्सवेल
99 मीटर - सूर्यकुमार यादव
96 मीटर - मनीष पांडे
93 मीटर - अब्दुल समद

पोलार्ड आईपीएल 2021 में सबसे लम्बा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

publive-image

8. 200 आईपीएल छक्के मारने के लिए ली गई गेंदों की संख्या:
क्रिस गेल - 1752
किरोन पोलार्ड - 2055
एबी डीविलियर्स - 2713
एमएस धोनी - 3157

9. आईपीएल में राशिद खान के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा रन बनाकर आउट नहीं होने वाले बल्लेबाज :

82: शेन वॉटसन
61: अंबाती रायडू
50: ईशान किशन *

10. जॉनी बैरेस्टो आज क्रुनाल पांड्या की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए. वह आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले 13वें बल्लेबाज बने हैं.

11. आईपीएल 2021 में कप्तान रन-आउट
रोहित बनाम आरसीबी परिणाम: हार
पंत बनाम राजस्थान परिणाम: हार
केएल राहुल बनाम सीएसके परिणाम:हार
वार्नर बनाम मुंबई परिणाम: हार

रोहित शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस किरोन पोलार्ड