Rohit Sharma: मेलबर्न टेस्ट में मिली 184 रन की शर्मनाक हार के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन सिडनी टेस्ट में बाहर बैठकर खुद कप्तान ने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। भारतीय टीम इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कप्तान को ही खराब फॉर्म के बाद अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया गया। अब खुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
संन्यास पर कप्तान का बयान
खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उनका सिडनी में उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होने वाला है। लेकिन सिडनी टेस्ट में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए रोहित ने सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए बाहर बैठने का फैसला किया था। इसके बाद सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन खुद रोहित शर्मा लंच ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर को एक इंटरव्यू देने आए और टेस्ट में उनके भविष्य को लेकर चल रही सभी अफवाहों को एक झटके में खत्म कर दिया। रोहित ने लंच ब्रेक के दौरान दिए इंटरव्यू में कहा कि वह संन्यास नहीं लेंगे।
Rohit Sharma said - "People from the outside who are sitting with laptop, pen & paper don't decide when I retire or not. What decision I need to take. So they don't decide about retirement". pic.twitter.com/5GGFX700uR
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 4, 2025
रिटायरमेंट पर दिया करारा जवाब
नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लंच ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में कहा कि,
"जो लोग बाहर लैपटॉप कज पेन पेपर लेकर बैठे हैं वह मेरे टेस्ट क्रिकेट में भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं कर सकते हैं कि मैं कब संन्यास लूंगा और कब नहीं। यह फैसला मुझे लेना है। ना ही जो बाहर बैठे हैं वो।"
रोहित ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह सिर्फ इस मुकाबले के लिए बाहर बैठे हैं क्योंकि उनका फॉर्म उस तरह का नहीं है जिनकी वह अपेक्षा कर रहे हैं, लेकिन वह फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
लोग तय नहीं करेंगे मेरा भविष्य कैसा होगा- रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्टार स्पोर्ट्स पर सामने से आकर कहा कि मैं इस खेल से दूर नहीं जा रहा हूं। मैंने सिडनी टेस्ट से दूर रहने का फैसला इस लिए लिया है क्योंकि मेरा मैं रन नहीं बना पा रहूं लेकिन इस बात की कोई गारंटी भी नहीं है कि आने वाले 4-5 महीनों में रन बना पाऊंगा या नहीं। मैं अपने करियर में काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। यहां पर हर मिनट, सेकंड आपकी जिंदगी बदलती रहती हैं। रोहित ने लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग कमेंट्री बॉक्स या हाथ में लैपटॉप लेकर लिख रहे हैं वह मेरे करियर या मेरी जिंदगी पर किसी भी तरह का कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट में भारत को लगा 440 वोल्ट का झटका, बीच मैच से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, इस वजह से अब नहीं खेलेंगे
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से 3 वनडे में भिड़ने के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, रोहित-विराट बाहर, तो शुभमन गिल चुने गए कप्तान