Rohit Sharma:मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर टीम इंडिया ने फाइनल के टिकट पर अपना नाम लिखवा लिया है। दुबई के मैदान पर दोनों टीमों के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने अपना जलवा बिखेरते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की। यह मुकाबला अपने नाम कर लेने के बाद भारतीय कप्तान काफी खुश हुए और विराट कोहली के अलावा तीन और खिलाड़ियों की तारीफ़ों के बांधते नजर आए।
भारत की जीत से खुश हुए रोहित शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/oPmaMYiuSHitsZ0HfJz2.png)
भारत के सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा कि लक्ष्य का पीछा करते समय बल्लेबाजों ने काफी धैर्य दिखाया। दबाव की स्थिति में भी खिलाड़ियों ने पारी को संभाले रखा और टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। हिटमैन ने कहा,
"जब तक आख़िरी गेंद नहीं फेंकी जाती, कुछ भी निश्चित नहीं होता। पारी के बीच में हमें लगा कि यह एक ठीक-ठाक स्कोर है। पिच की प्रकृति आपको खुल कर शॉट खेलने की अनुमति नहीं देती। हमने बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन किया। हम लक्ष्य का पीछा करते समय शांत और संयमित थे। पिच पहले से बेहतर लगी, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वाली पिच की तुलना में यह पिच थोड़ा बेहतर खेल रही थी।"
विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों की तारीफ़ों के बांधे पुल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली समेत हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की तारीफ की तथा उन्हें जीत का हीरो माना। उन्होंने दावा किया,
यह सिर्फ़ अच्छा क्रिकेट खेलने के बारे में है। टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। मैंने हमेशा छह गेंदबाज़ी विकल्प रखने और साथ ही बल्लेबाज़ी की गहराई बनाए रखने की योजना बनाई थी। [कोहली पर] वह यह काम कई सालों से ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं। जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब हम शांत थे। आख़िर में हार्दिक के शॉट्स काफ़ी अहम थे।
फाइनल से पहले मिले लंबे ब्रेक को लेकर कही ये बात
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीत जाने के बाद भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस भिड़ंत से पहले मिले चार दिन के ब्रेक को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
जब आप फ़ाइनल में होते हैं, तो आप चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी फ़ॉर्म में हों। इन सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है और इससे हमें काफ़ी आत्मविश्वास मिलता है। हम इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचेंगे। दोनों टीमें अच्छी हैं, तभी वे सेमीफ़ाइनल में पहुंची हैं। यह बहुत दबाव वाला टूर्नामेंट है, ऐसे में थोड़ा ब्रेक लेना, आराम करना और फिर फ़ाइनल पर ध्यान देना अच्छा होता है।
यह भी पढ़ें: अभी शेर बूढ़ा नहीं हुआ, 51 साल की उम्र में भी सचिन तेंदुलकर का नहीं बदला अंदाज, इस टूर्नामेंट में काटा बवाल, 21 गेंदों में ठोके इतने रन
यह भी पढ़ें: सचिन और रोहित में से कौन है बेस्ट ओपनर, आंकड़े बयान कर रहे हैं चौंकाने वाली सच्चाई