Rohit Sharma: रोहित शर्मा फिर से आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं, टी20 से संन्यास लेने के बाद वे टेस्ट और वनडे में सक्रिय रहते हुए कप्तान हैं। इस कड़ी में अब उन्हें दूसरी टीम की कप्तानी मिलने जा रही है। वे जल्द ही दूसरी जगह कप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे। वह एक भारतीय प्लेयर की जगह ही कप्तान बने रहे सकते । अब यह खिलाड़ी कौन होगा, आइए आपको बताते हैं
Rohit Sharma इस टीम की कप्तानी भी करेंगे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते थे। लेकिन पिछले सीजन में टीम ने यह भूमिका हार्दिक पांड्या को दे दी थी। लेकिन उनका और टीम का प्रदर्शन व्यक्तिगत तौर पर काफी खराब रहा था।
अब अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 से पहले रोहित के पास एक बार फिर कप्तानी करने का मौका है। इस बात का दावा मशहूर खेल पत्रकार रोहित जुगलान ने सूत्र से जानकारी मिलने के बाद एक रिपोर्ट में किया है।
मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या की जगह रोहित को कप्तानी दे सकती
अगर टीम रोहित शर्मा को कप्तान बनाती है तो यह हार्दिक पांड्या के साथ न्याय होगा। बेशक रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है। हार्दिक की कप्तानी में पिछले साल टीम का खेल खराब रहा था। लेकिन इन सबके बावजूद हार्दिक एक और सीजन के लिए कप्तान बने रहने के हकदार हैं।
क्योंकि एक सीजन में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें कप्तान के पद से हटाना बहुत बुरा है। कम से कम उन्हें एक और सीजन के लिए कप्तानी का मौका देना चाहिए। ताकि किसी उनका का आत्मविश्वास डगमगाए नहीं।
मुंबई इंडियंस किन खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखेगी?
अगर रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो गौरतलब है कि सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट शेयर करनी है। ऐसे में मुंबई इंडियंस अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में र्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जरूर चुनेगी।
अन्य खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को रिटेन किया जा सकता है। हालांकि रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि इन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा।
ये भी पढ़िए : Karun Nair बन चुके हैं ये 3 बल्लेबाज, रनों का अंबार लगाने के बावजूद सेलेक्टर्स ने खत्म कर दिया करियर