भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य डामाडोल नजर आ रहा है। अब बीसीसीआई (BCCI) के आगे टेस्ट टीम का कप्तान तलाश करने की चुनौती या गई है। फिलहाल टेस्ट टीम में भारत के पास के. एल राहुल (KL Rahul), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत (Rishab Pant) का विकल्प मौजूद है। इन तीनों खिलाड़ियों में से रोहित शर्मा सेलेक्टरों की पहली पसंद हो सकते हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वनडे और टी-20 के कप्तान नियुक्त किये गए थे। ऐसे में विराट के इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट की कप्तानी का कार्यभार संभालते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन इसी बीच रोहित की फिटनेस और वर्क लोड को लेकर भी चिंताएं जताई जा रही है।
Rohit Sharma का कप्तानी रिकॉर्ड शानदार
हालांकि रोहित का कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है। वे आईपीएल (IPL) के सबसे सफल कप्तान है। वहीं कई मौकों पर उन्होंने विराट की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभाली है। जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन कि भारतीय चयनकर्ता टेस्ट कप्तान पर नए सिरे से चर्चा कर सकते हैं। दूसरा नाम केएल राहुल है। प्रक्रिया के अनुसार, एक नामित उप-कप्तान अगला कप्तान बन जाएगा, लेकिन चयनकर्ता सभी फॉर्मैट की कप्तानी पर एक व्यक्ति के लिए बोझ होने और टेस्ट में एक अलग कप्तान के लिए जाने पर बहस कर सकते हैं।
फिटनेस बढ़ा सकती ही रोहित की चिंता
34 साल के रोहित शर्मा बीते 2 साल से हैम्स्ट्रिंग की चोट से परेशान है। इसी के चलते रोहित को दक्षिण अफ्रीका दौरा भी मिस करना पड़ा है। वहीं राहुल की टेस्ट टीम में अभी प्लेइंग एलेवन में जगह पक्की नहीं हुई है। हालांकि उन्हें टेस्ट टीम में उपकप्तान बनाया गया है और दूसरे टेस्ट में उन्होंने कप्तानी भी की थी। लेकिन उस टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब अगर ऐसे में ऋषभ पंत का कप्तानी के लिहाज से रुख करना सेलेक्टरों के लिए साहसी कदम हो सकता है।
वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे KL Rahul
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों के वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं। इस सीरीज में के. एल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं उपकप्तानी के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना गया है। के. एल राहुल आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आए हैं। लेकिन उनको इस दौरान कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई है।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score