Rohit Sharma: आईपीएल 2023 के बाद अब आगामी सीज़न की तैयारिया शुरु हो चुकी है. साल 2024 के देखते हुए कई फ्रेंचाइंजियों ने अपने कोचिंग मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है. इस लिस्ट में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर, सनराइर्जस हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिन्होंने अपनी कोचिंग मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है.
लखनऊ ने अपने हेड कोच एंडी फ्लावर को हटा दिया है और जस्टिन लैंगर को अपना नया कोच नियुक्त किया है. वहीं आरसीबी ने संजय बांगर को हटाकर एंडी फ्लावर को नया कोच बनाया है. इसके अलावा हैदराबाद ने अपना नया कोच डेनियल विटोरी को घोषित किया है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा एक्शन ले सकती है.
Rohit Sharma दे सकते हैं कप्तानी से इस्तीफा
ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा सकता है. रोहिक शर्मा की फॉर्म की बात करें तो उनका बल्ला इस सीज़न नहीं चला था. इसके अलावा टीम ने भी निराशजनक प्रदर्शन किया था. वह कुछ सालों से मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं. कप्तानी की वजह से शायद वह बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी से किनाराकशी कर सकते हैं.
इस युवा को बनाया जा सकता है कप्तान
आईपीएल 2024 के लिए जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी ईशान किशन को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. उन्होंने साल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके अलावा मुंबई इंडियंस उन्हें 15.25 करोंड़ की भारी भरकम फीस भी देती है. उन्होंने आईपीएल 2023 में 30.27 की औसत के साथ 16 मैच में 454 रन बनाए हैं. वहीं साल 2022 में भी उन्होंने 32.15 की औसत के साथ 14 मैच में 418 रन बनाए थे. इस लिहाज़ से वह कप्तानी संभालने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
रोहित शर्मा के बल्ले ने किया निराश
आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से फैंस के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट को भी निराश किया. उन्होंने साल 2023 में 20.75 की औसत के साथ 332 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2022 में भी निराश किया था. उन्होंने केवल 19.14 की औसत के साथ 268 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा