शतक ठोक रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, सचिन-गांगुली से लेकर इन बड़े दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Published - 15 Feb 2024, 12:12 PM

rohit sharma break sourav ganguly sachin tendulkar record after hit 11th century in ind vs eng 3rd t...

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत को पहली पारी में शुरुआत अच्छ नहीं मिली. 33 रन के स्कोर पर जायसवाल, पाटीदार और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. जिसके बाद दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाले रखा और अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ ही हिटमैन खास क्लब में शामिल हो गए और ये महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Rohit Sharma ने जड़ा टेस्ट करियर का 11वां शतक

Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी का इंतजार कर रहे थे. उनका यह इंतजार राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हो गया. रोहित ने तीसरे मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने 131 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. शुरुआती 2 मुकाबलो की 4 पारियों में हिटमैन 24, 39 और 14 रन ही बना सके थे.

इन दिग्गजों को पीछे छोड़ किया ये कारनामा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी शतकीय पारी के साथ इतिहास रच दिया है. वह इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खास क्लब में शामिल हो गए. भारतीय कप्तान टीम इंडिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गए हैं. इस कारनामे के साथ उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है. हिटमैन ने 18, 607 रन बना लिए है. जबकि गांगुली के नाम 8, 575 रन दर्ज हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

सचिन तेंदुलकर - 34,357 रन

विराट कोहली- 26,733 रन

राहुल द्रविड़ - 24,208 रन

रोहित शर्मा - 18,607 रन*

सौरव गांगुली - 18,575 रन

इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस लिस्ट में कपिल देव, रवीन्द्र जडेजा, सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है लेकिन, हिटमैन से इस सभी भारतीय प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों में 79 छक्के लगाए हैं. इसी साथ उन्होंने महेंद्रर सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि विरेंद्र सहवागअभी भी टॉप पर बने हुए हैं.

वीरेन्द्र सहवाग- 90 छक्के

रोहित शर्मा- 79 छक्के

महेंद्र सिंह धोनी- 78 छक्के

सचिन तेंदुलकर - 69 छक्के

रवीन्द्र जडेजा - 61 छक्के

कपिल देव - 61 छक्के

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: युवराज सिंह अचानक बन गए बाबर आजम की टीम के कप्तान, भारत-पाकिस्तान फैंस के बीच मची खलबली

Tagged:

sachin tendulkar indian cricket team Rohit Sharma MS Dhoni team india Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.