भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में प्रदर्शन कमाल का रहा। रविवार को दुबई के साथ खेले गए मैच में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की नींव रखी। अपने इस प्रदर्शन के चलते हिटमैन ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं, अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की किस्मत चमक गई है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से एक खास तोहफा मिला है।
रोहित शर्मा की चमकी किस्मत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/09/wlG2cUzboS8NYTHmFRpE.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम ने गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए खिताबी जीत हासिल की। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद आईसीसी ने बुधवार को वनडे रैंकिंग जारी की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा को तगड़ा फायदा हुआ है। दरअसल, पिछले हफ्ते तक वह पांचवें पायदान पर काबिज थे। लेकिन अब उनकी टॉप-3 में एंट्री हो गई है। दो स्थान ऊपर छलांग लगाते हुए वह तीसरे नंबर पर चले गए हैं।
इस बल्लेबाज को हुआ नुकसान
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पछाड़ते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। इसकी वजह से किंग कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन को एक स्थान नीचे आना पड़ा। बात की जाए नंबर-1 बल्लेबाज की तो इस पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम मौजूद है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का कब्जा है। बैटिंग रैंकिंग में रचीन रवींद्र को भी बड़ा काफी फायदा हुआ है। वह 28वें से 14वें नंबर पर आ गए हैं।
रवींद्र जडेजा को लगा झटका
आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नुकसान झेलना पड़ा है। वह नौवें से दसवें पायदान पर आ गए हैं। जबकि न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल और रचीन रवींद्र को क्रमशः को 7 और 8 स्थान का फायदा हुआ है। बात की जाए गेंदबाजों की रैंकिंग की तो इसमें रवींद्र जडेजा 13वें से 10वें नंबर पर आ गए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 13वें नंबर पर खिसकना पड़ा। अक्षर पटेल 38वें नंबर पर मौजूद हैं, जबकि वह 40वें स्थान पर थे। श्रीलंका के धाकड़ गेंदबाज महीश थिकक्षणा टॉप-1 के हकदार हैं।
यह भी पढ़ें: खुद नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की कैप्टेंसी में 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा, जिता चुका है 4 ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, टीम इंडिया में एंट्री का सपना टूटा