रोहित शर्मा बने कप्तान, 3 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में वापसी, इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का स्क्लाड फिक्स!
Published - 03 May 2025, 07:47 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम के लिए साल 2025 बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस साल टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी हैं। इसी में से एक सीरीज भारत को इंग्लैंड के साथ खेलनी है। जून 2025 में भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज के साथ ही अपने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत भी करेगी। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी इंग्लैंड में इंग्लैंड से दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे।
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का हालिया टेस्ट प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रोहित के अंडर टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 की शर्मनाक टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा था। भारत पहली बार अपने घर में किसी टीम से टेस्ट सीरीज में इतनी बुरी तरह हारा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा करने गई टीम इंडिया (Team India) को वहां पर हार ही मिली थी। इसके बाद रोहित की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर रोहित शर्मा को बतौर कप्तान इंग्लैंड रवाना कर सकते हैं।
बुमराह-शमी की वापसी ने बढ़ी ताकत
मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर दिखाई दे रहा था। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बुमराह को छोड़कर अन्य कोई भी तेज गेंदबाज अपना जलवा बिखरने में पूरी तरह से विफल रहा था। जिसके बाद क्रिकेट दिग्गज मोहम्मद शमी को लाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं थे लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी की वापसी के बाद टीम इंडिया की फास्ट बॉलिंग लाइन अप पहले से अधिक मजबूत दिखाई दे रही है।
करुण को मिलेगा मौका
घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर की वापसी की मांग भी फैंस के द्वारा लगातार की जा रही है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 और विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कुल मिलाकर 9 शतक ठोकने के बाद हर कोई उम्मीद कर रहा है कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है।
दरअसल, करुण करीब 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक ठोकने के कुछ मैचों बाद ही उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उनकी दोबारा कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई थी। मगर घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में वापसी का दावा ठोक दिया है।
भारत की 15 सदस्यीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें- KKR vs RR: कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस खिलाड़ी को दिया आखिरी मौका, उप कप्तान पर भी लटकी तलवार, सामने आई प्लेइंग XI
ये भी पढ़ें- KKR vs RR : वैभव सूर्यवंशी या वरूण चक्रवर्ती कौन बरपाएगा कहर, मैच से पहले यहां जाने ले 3 धकाड़ बैटल्स के बारे में
Tagged:
team india Ind vs Eng Rohit Sharma