Rohit Sharma के टेस्ट कप्तान बनते ही खुल गई कुलदीप यादव की किस्मत, सालों बाद लंबे फॉर्मेट में आएंगे नजर
Published - 19 Feb 2022, 01:23 PM

Table of Contents
Rohit Sharma को लिमिटेड ओवर के बाद अब टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई है। आज यानी शनिवार को बीसीसीआई ने आगामी भारत बनाम श्रीलंका टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। जिसमें रोहित के टेस्ट कप्तान बनने पर मुहर लग चुकी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनते ही टीम में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उल्लेखनीय बदलाव ये हैं कि स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में जगह मिल गई है।
Rohit Sharma के कप्तान बनते ही कुलदीप की वापसी
भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के सितारें अब कुछ बदलते नजर आ रहे हैं। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे कुलदीप यादव की अब तीनों फॉर्मैट में वापसी हो चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को माना जा रहा है। रोहित के कप्तान बनते ही कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज सीरीज में मौका दिया गया था। इसके बाद अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में भी कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।
लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे कुलदीप
साल 2017 से 2019 तक टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी इकाई की मजबूत कड़ी रहे है। इस दौरान उन्होंने मिडल ओवर्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का फॉर्म गड़बड़ाने से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। लेकिन रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से कुलदीप यादव ने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था।
अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट टीम के कप्तान भी बन गए हैं और कुलदीप यादव की भी टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है। स्पिन गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 13 फरवरी 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। अगर बात की जाए कुलदीप के टेस्ट करियर की तो उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 23 की औसत के साथ 26 विकेट हासिल किये हैं। देखना होगा की रोहित की कप्तानी में कुलदीप अपने पुराने रंग में कब तक वापिस आते हैं।
4 मार्च से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 मार्च से होगा। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए बैंगलोर का रुख किया जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 12 मार्च से हो जाएगी। अबतक मिली जानकारी के अनुसार ये टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में पहली बार क्रिकेट के लंबे प्रारूप में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
Test squad - Rohit Sharma (C), Priyank Panchal, Mayank Agarwal, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Hanuma Vihari, Shubhman Gill, Rishabh Pant (wk), KS Bharath, R Jadeja, Jayant Yadav, R Ashwin, Kuldeep Yadav, Sourabh Kumar, Mohd. Siraj, Umesh Yadav, Mohd. Shami, Jasprit Bumrah (VC).
— BCCI (@BCCI) February 19, 2022
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार
Tagged:
IND vs SL test Series 2022 IND vs SL 2022 IND vs SL test Series Rohit Sharma test captain