Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद ने मंगलवार देर शाम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। जबकि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेलेगी।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है। सीमित ओवरों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने वाले शुभमन गिल के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जबकि उनके स्थान पर यशस्वी जायसवाल को बतौर प्रारंभिक बल्लेबाज चुना जा सकता है।
दरअसल, इस युवा बल्लेबाज ने अब तक अपनी शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है, जिसके बाद उनका स्क्वाड में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।
रोहित के साथ जायसवाल करेंगे ओपनिंग
फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी 2025 को बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेगी। यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है।
भारत की इस सलामी जोड़ी ने टेस्ट में एक साथ मिलकर खूब रन बनाए हैं। साथ ही दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर बल्लेबाजी के दौरान तालमेल भी काफी बेहतर देखने को मिलता है। यहीं कारण है कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं।
गेंदबाजी में सिराज देंगे बुमराह का साथ
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की सूची में शुमार जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में भारत की जीत और हार का फैसला तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी जोड़ीदार बन सकते हैं।
वनडे फॉर्मेट में सिराज और बुमराह की जोड़ी का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी इस दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद दोनों एक बार फिर बड़े इवेंट में एक साथ गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।
गिल करेंगे नीचे बल्लेबाजी
यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया की वनडे टीम में वापसी के बाद शुभमन गिल को अपने स्थान में फेरबदल करना पड़ सकता है। टीम इंडिया में डेब्यू के दौरान गिल बतौर सलामी बल्लेबाज बनकर आए थे। इसके बाद उन्हें टेस्ट में नंबर तीन पर खिसका दिया गया। अब वह टेस्ट में लंबे समय से इसी स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन वनडे में नंबर तीन का स्थान विराट कोहली के लिए पहले से फिक्स है, जिसके बाद गिल नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर सवाल, इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी मुश्किलें, 14 महीने बाद होगी टीम में एंट्री
आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
बीते दो आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का प्रदर्शन रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी शानदार रहा है। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वह जीत से एक कदम पीछे रह गया। फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी। इसके बाद इसी साल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन एक बार फिर कमाल का रहा।
टीम इंडिया की कमान यहां भी रोहित शर्मा ही संभाल रहे थे। उनकी कप्तानी में न सिर्फ टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची बल्कि खिताब भी जीता। भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दी थी। अब फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर यह कारनामा दोहराने में कामयाब होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, नीतीश रेड्डी हुए बाहर, तो 358 दिन बाद इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री