ऋषभ पंत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर सवाल, इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी मुश्किलें, 14 महीने बाद होगी टीम में एंट्री

Published - 25 Dec 2024, 07:07 AM

Rishabh Pant , Team India ,  Champions Trophy 2025, ishan kishan
Rishabh Pant , Team India , Champions Trophy 2025, ishan kishan

Rishabh Pant : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। आईसीसी ने मंगलवार 24 दिसंबर को जानकारी दी कि पचास ओवर का यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे। बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। शेड्यूल घोषित होने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड क्या होगा।

विकेटकीपिंग को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रहने वाली है। खासकर ऋषभ पंत की जगह पर सवाल उठेंगे। क्योंकि एक विकेटकीपर ने अपना तूफानी प्रदर्शन दिखाकर चयनकर्ता के सामने अपनी दावेदारी पेश की है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में Rishabh Pant के चयन पर सवाल

ISHAN KISHAN (2)

दरअसल, पिछले वनडे वर्ल्ड कप में जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हुए थे, तब टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ईशान किशन को मौका दिया गया था। किशन दूसरे विकेटकीपर थे। लेकिन कुछ समय बाद किशन का बीसीसीआई से विवाद हो गया, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।

साथ ही बीसीसीआई ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया। उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज किया। लेकिन अब किशन ने अपनी गलतियों को सुधार लिया है।

ईशान किशन का हालिया फॉर्म शानदार

ईशान किशन सभी फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इन मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन भी दिखाया। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 78 गेंदों पर शानदार 134 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।

उन्होंने 171 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। किशन का यह प्रदर्शन तब सामने आया है, जब भारत को कुछ ही दिनों में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में विकेटकीपर ने चयनकर्ताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश की है, जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए टेंशन की बात है।

वनडे में पंत से बेहतर है किशन का प्रदर्शन

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब फिट हैं। वही दूसरे विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल का चयन भी तय है। क्योंकि राहुल वनडे में बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लेकिन पंत वनडे में उतने बेहतरीन खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसा उनके प्रदर्शन को देखकर कहा जा रहा है। उन्होंने अब तक 31 वनडे खेले हैं और उनमें 33 की औसत से 871 रन बनाए हैं।

इनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं, जबकि किशन के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42 की औसत से 933 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 210 रन भी बनाए हैं। आंकड़े साफ बताते हैं कि किशन पंत से बेहतर हैं। ऐसे में अगर चयनकर्ता किशन को पंत से तरजीह देते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6,6,6,4,4,4... जमकर गरजा बेबी एबी का बल्ला, टी20 में 35 बॉल पर ठोका शतक, जड़ डाले कुल 162 रन

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Champions trophy 2025 rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.