Baby AB: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके सामने गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है। क्योंकि वह कभी भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल देते हैं। इतना ही नहीं, वह मैदान की सभी दिशाओं में शॉट खेल सकते हैं, जिसके कारण उन्हें मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है।
उनकी तरह ही अफ्रीका के पास एक और खिलाड़ी है, जो डिविलियर्स की तरह बल्ले से कमाल कर सकता है, जिसके कारण उन्हें 'बेबी एबी' के नाम से भी जाना जाता है। डिविलियर्स से उनकी तुलना करने का अंदाजा बेबी एबी कि 162 रन पारी को देख कर लगाया जा सकता हैं।
Baby AB ने बल्ले से दिखाया तूफानी प्रदर्शन
![Dewald Brevis](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/dewald-brevis-mi-1649256930.jpg)
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को 'बेबी एबी' (Baby AB) कहा जाता है। उनकी तुलना पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स से की जाती है। डिविलियर्स खुद उनकी तारीफ करते हैं। पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी इस बल्लेबाज की तारीफ क्यों करते हैं। इसका अंदाजा 2022 में CSA T20 में उनकी 162 रनों की पारी देखकर लगाया जा सकता है। इस पारी में उन्होंने रॉड फॉर्म अपनाकर गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी।
![](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/785deea0-a7a.png)
सिर्फ 57 गेंदों पर 162 रन बनाए
'बेबी एबी' (Baby AB) के नाम से मशहूर ब्रेविस ने टाइटन्स की तरफ से खेलते हुए नाइट्स के खिलाफ 284.21 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने नाइट्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ओपनर डेवाल्ड ब्रेविस ने CSA T20 चैलेंज के इस मैच में 13 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 57 गेंदों पर 162 रन बनाए। आंकड़े बताते हैं कि इस खिलाड़ी ने मैदान पर कितना बेहतरीन खेल दिखाया है। उनकी बदौलत टाइटन्स की टीम 20 ओवर में 271 रन बनाने में सफल रही। जवाब में नाइट्स 230 रन ही बना सकी।
ऐसा रहा डेवाल्ड ब्रेविस का करियर
अगर बेबी एबी (Baby AB) डेवाल्ड ब्रेविस के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 69 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1496 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो अब तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए : IND vs AUS, 4th Test : मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, ताबड़तोड़ ओपनर समेत इस दिग्गज का कट गया पत्ता