रोहित-गंभीर इस गेंदबाज को बिल्कुल नहीं करते पसंद, दूध में से मक्खी की तरह अचानक किया बाहर, अब IPL ही सहारा

टीम इंडिया इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खेल रही है। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है, जो लंबे समय से भारतीय टीम के साथ था

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Rohit Sharma, Mohammed Siraj , team india

Rohit Sharma : टीम इंडिया इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खेल रही है। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है, जो लंबे समय से भारतीय टीम के साथ था। चयनकर्ताओं ने भी कोच और कप्तान की तरह उसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। अब इस खिलाड़ी के पास आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके ही भारतीय टीम में वापसी का मौका है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

ये खिलाड़ी Mohammed Siraj के लिए बना बड़ा खतरा
ये खिलाड़ी Mohammed Siraj के लिए बना बड़ा खतरा Photograph: (Google Images)

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया है। उनका मानना ​​है कि गेंद पुरानी हो जाने के बाद सिराज ज्यादा प्रभावी नहीं रहते। इसी वजह से उन्हें आईसीसी इवेंट में मौका नहीं मिला। अब भारतीय मैनेजमेंट का ये फैसला काफी चौंकाने वाला रहा। क्योंकि सिराज एक अनुभवी खिलाड़ी हैं,  जब जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं होते तो सिराज की अहमियत और बढ़ जाती है। यही वजह है कि 29 वर्षीय गेंदबाज भारत में जगह पाने का हकदार था। लेकिन उसे मौका नहीं दिया गया।

मोहम्मद सिराज को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा 

अब मोहम्मद सिराज के पास आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी वाली टीम इंडिया में वापसी का मौका है। आपको बता दें कि सिराज आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के साथ हैं। अगर वह लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी वापसी हो सकती है। मालूम हो कि आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई है। इनमें रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का चयन हुआ है। वहीं कई खिलाड़ियों ने वापसी भी की है। इनमें अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल है।

मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल करियर

उन्होंने अब तक भारत के लिए 96 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 67 पारियों में 100 विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 43 पारियों में 71 विकेट लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 16 पारियों में 14 विकेट लिए हैं।


 ये भी पढ़िए  : बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की इस हरकत पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, LIVE कॉमेंट्री में लगा डाली फटकार

team india Mohammed Siraj Rohit Sharma