IND vs ENG: रोहित शर्मा को आराम देने पर अजय जडेजा ने की टिप्पणी, भारत ने दोहराई इंग्लैंड वाली गलती

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: तीसरे T20I मैच में ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, होंगे बड़े बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही। पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया था। जिसके बाद भारतीय टीम को मैच में 8 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हो गया था।

भारत ने दोहराई इंग्लैंड वाली गलती

Rohit Sharma

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इन फॉर्म रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले मुकाबले में आराम दिया गया, जबकि वह टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऐसे में उनको आराम देने के फैसले ने सभी को चौका दिया। इसपर अजय जडेजा ने कहा,

"दुनिया का कोई भी खिलाड़ी जब अपने फॉर्म में हो, तो रेस्ट करने को नहीं कहा जा सकता, खासकर एक बल्लेबाज, क्योंकि ये एक गेम है जो फॉर्म से चलती है, लय से चलती है। जो लय में होता है वो खुद तो इसे नहीं छोड़ना चाहेगा। इंग्लैड ने टेस्ट सीरीज में ये ही किया। उसने अपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया और फिर जो हुआ स्कोरलाइन बताती है।"

इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी बनी वजह

इंग्लैंड क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन का चुनाव रोटेशन पॉलिसी के अंतर्गत करती है। ताकि उनकी टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस बरकरार रहे। ऐसा ही इंग्लैंड ने भारत के साथ खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भी किया और परिणाम रहा कि उनकी टीम पहले मैच को जीतने के बाद भारत के सामने घुटनों पर नजर आई, क्योंकि वह अहम खिलाड़ियों को आराम दे रहे थे। परिणामस्वरूप भारत ने टेस्ट सीरीज को 3-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया।

अगले मैच में कौन करेगा ओपनिंग?

Rohit Sharma

कप्तान विराट कोहली ने T20I सीरीज के शुरु होने से पहले बताया था कि केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी उनकी पहली पसंद होगी। लेकिन अब जबकि उन्होंने हिटमैन Rohit Sharma को शुरुआती दो मैचों में आराम दिया है, तो ऐसे में अगले T20I मैच में भी टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग के लिए केएल राहुल और शिखर धवन मैदान पर उतरेंगे। हालांकि अब सभी को उम्मीद होगी कि वह टीम को अगले मैच मैं मजबूत शुरुआत दे सकते हैं।

रोहित शर्मा विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड