रोहित शर्मा को फिर मिली टीम इंडिया की कमान, इस सीरीज के लिए कप्तान
Published - 21 Nov 2025, 02:59 PM | Updated - 21 Nov 2025, 03:05 PM
Table of Contents
भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी। इस वनडे श्रृंखला से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की किस्मत खुलती हुई नजर आ रही है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। आखिर ऐसा किस वजह से किया जा सकता है हम आपको बताते हैं।
Rohit Sharma को फिर मिली टीम इंडिया की कमान
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से खेली जानी है। पहला वनडे मुकाबले 30 नवंबर को रांची के मैदान पर खेला जाएगा। इस वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
चोटिल गिल की जगह कर सकते हैं टीम की कप्तानी
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए हैं। गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी वह बाहर हो चुके हैं। अब यह भी कहा जा रहा है कि उनके तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी खेलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। ऐसे में एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए कहा जा सकता है, और वह टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गिल को बनाया गया था कप्तान
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले गिल को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। बतौर कप्तान पहली सीरीज में उनका हार मिली लेकिन लंबे वक्त के लिए उन्हें टीम की कप्तानी दी गई है।
दूसरी ओर शुभमन गिल को कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर ही दी गई थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि अगर रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करने के लिए कहा जाता है तो क्या वह कप्तानी को स्वीकार करेंगे? या फिर बतौर बल्लेबाज ही खेलते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। ऐसे में रोहित शर्मा अगर इस सीरीज में कप्तानी करते हैं तो वह बतौर बल्लेबाज भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन पर बोर्ड हुआ मेहरबान, गुवाहाटी टेस्ट से पहले बनाया अचानक कप्तान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।