Abhishek Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। आखिरी टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा को टीम प्रबंधन ने ड्रॉप कर दिया है। इसके बाद वह इतिहास के पहले कप्तान भी बन गए हैं, जिन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है। रोहित की जगह आखिरी टेस्ट में शुभमन गिल को मौका दिया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जमकर बवाल काट रहे हैं। सिडनी टेस्ट के बीच अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 93 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 लंबे-लंबे छक्के भी जड़े हैं।
अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी
एक तरफ भारत की सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो वहीं भारत में इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में पंजाब का मुकाबला हैदराबाद के साथ खेला जा रहा है। पंजाब की कप्तानी संभाल रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कूटाई की। उन्होंने 72 गेंदों पर 93 रन की धमाकेदार पारी खेली। वह सिर्फ 7 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन उनकी इस आतिशी पारी में 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 129.17 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।
कप्तान रोहित का फ्लॉप शॉ जारी
एक तरफ घरेलू टूर्नामेंट में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शामिल रहा। उन्होंने अब तक कंगारुओं के खिलाफ इस सीरीज में तीन मुकाबलों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं, जिसके बाद कप्तान को ही सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया। ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सिडनी टेस्ट के खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन अब अंतिम टेस्ट से ड्रॉप होने के बाद उनके संन्यास लेने की अंटकलें भी पूरी तरह से समाप्त हो गई है।
प्रभसिमरन सिंह जड़ा शतक
भले ही इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) शतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन सिंह ने संभल कर बल्लेबाजी की। पंजाब के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले प्रभसिमरन ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपना शतक पूरा कर चुके हैं उनका यह बैक टू बैक दूसरा शतक है। इससे पहले सौराष्ट्र के खिलाफ 95 गेंदों पर 125 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। वह लगातार घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं अगर वह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी अपना यह फॉर्म जारी रखते हैं तो जल्द ही वह अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे सकते हैं।