World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, सूर्या-अक्षर-शार्दुल हुए बाहर, तो 8 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, सूर्या-अक्षर-शार्दुल हुए बाहर, तो 8 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

World Cup 2023: आगामी 2023 ICC वनडे विश्व कप टूर्नामेंट के लिए केवल एक सप्ताह बचा है। वनडे विश्व कप टूर्नामेंट आधिकारिक तौर पर 5 अक्टूबर को शुरू होगा, जिसमें गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड शुरुआती मैच खेलेंगे। हालांकि, भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर करेगी।

रॉबिन उथप्पा ने चुनी World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग-XI

Robin Uthappa
Robin Uthappa

वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसी के तहत पूर्व भारतीय ओपनर रॉबिन उथप्पा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट मैच के लिए टीम इंडिया की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है। पूर्व खिलाड़ी ने इस मैच में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को नहीं चुन कर सबको चौका दिया है।

रोहित शर्मा-शुभमन गिल ओपनर हैं

Rohit Sharma-Shubman Gill

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा मैच शुरू होने से पहले रॉबिन उथप्पा ने जियो सिनेमा चर्चा के दौरान वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर चर्चा की, जैसी कि उम्मीद थी, टीम इंडिया के शुरुआती पद के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शभमन गिल को चुना गया है।

इसके बाद उम्मीद के मुताबिक रॉबिन उथप्पा ने तीसरे स्थान पर विराट कोहली को चुना और चौथे स्थान पर केएल राहुल को रखा। इसके अलावा पांचवे नंबर पर उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन को चुना। इस प्रकार से 2019 से अब तक भारतीय टीम के चौथे स्थान पर खेल रहे श्रेयस अय्यर को नहीं चुना।

8 साल बाद वर्ल्ड कप का मैच खेलगा ये खिलाड़ी

उथप्पा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन ऑलराउंडरों का चयन किया है। हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा और आर अश्विन को मौका दिया है। हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी विभाग में बेहतरीन संयोजन लाएंगे। अगर बल्लेबाजी में रवींद्र जड़ेजा मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हैं, तो अश्विन अपनी गेंदबाजी में एक नए हथियार के साथ वनडे विश्व कप (World Cup 2023)के लिए तैयारी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि अश्विन साल 2015 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप का कोई मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद रॉबिन उथप्पा की प्लेइंग एलेवन में कुलदीप यादव अपनी जगह बनाते हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को चुना गया है। ऐसे में रॉबिन उथप्पा ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया है।

रॉबिन उथप्पा के द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या ,रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत हुई वापसी, तो सरफराज-अर्शदीप समेत इन 5 खिलाड़ियों तो मिला डेब्यू