1 या 2 नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इतने मैचों से रोहित-विराट समेत ये दिग्गज हुआ बाहर, ये 3 फ्लॉप खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

Published - 17 May 2024, 09:25 AM

एक या 2 नहीं बल्कि T20 World Cup 2024 के इतने मैचों से रोहित-विराट समेत यह दिग्गज हुआ बाहर, यह 3 फ्ल...

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ज्यादा समय नहीं बचा है. भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. 9 जून को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेला जाएगा. जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है. उस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.

इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को कनाड़ा, यूएस और आयलैंड जैसी टीमों के साथ भिड़ना है. है जिसमें रोहित-विराट समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जबकि टीम मैनेजमेंट बेंच स्ट्रेंथ को पर बड़ा दांव खेल सकता है. आइए जानते हैं कि सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर जाते हैं तो किन प्लेयर्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर एकादश में जगह मिल सकती है.!

छोटी टीमों के विरूद्ध रोहित-विराट को मिल सकता है रेस्ट

  • ICC 2 जून केटी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 9वें संस्कण का आयोजन वेस्टइंडीज में करने जा रही है. इस टूर्नामेंट में 4 टीमों के ग्रुप को 5 भागों में बांटा गया है. टीम इंडिया को A ग्रुम में रखा गया है.
  • जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएस की टीमें शामिल है. पाकिस्तान को छोड़ कर सभी टीमें हल्की है, जिन्हें भारत आसानी से शिकस्त दे सकता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं. लेकिन, दूसरी अन्य छोटी टीमों के खिलाफ उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है.

T20 World Cup 2024: इन प्लेयर्स को मिल सकता है चांस

  • टीम इंडिया को 5 जून को ओपनिंग मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. जिसमें आईपीएल खेलकर आ रहे रोहित शर्मा, विराट कोहली, और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले हाइवोल्टेज मुकाबले में तरोताजा होकर मैदान पर लौट सके.
  • बता दें कि सीनियर खिलाडियों को बाहर रखा जाता है तो शुभमन गिल और रिंकू को स्क्वाड में जगह मिल सकती है. जबकि जसप्रीत बुमराह की जगह बाए हाथ के तेज गेंदबाज खलीज को चांस दिया जा सकता है.

टीम का पूरा शेड्यूल यहां देखें

  • 5 जून को भारत बनाम आयरलैंड (न्यूयॉर्क)
  • 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क)
  • 12 जून को भारत बनाम यूएसए (न्यूयॉर्क)
  • 15 जून को भारत बनाम कनाडा (फ्लोरिडा)

कनाड़ा,यूएस और आयलैंड जैसी टीमों के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, मैच फिक्सिंग में फंसे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, पासपोर्ट जब्त करने का मिला आदेश

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma T20 World Cup 2024
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर