VIDEO: 'मुंबई ने ट्रांसफर पेपर्स पर साइन करने के लिए डाला था दबाव', Robin Uthappa ने किया चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ओपनिंग के तौर पर इन दिनों बल्लेबाज कर रहे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आईपीएल में अपने सबसे खराब दौर के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने उस बारे में बताया है जब उन पर दूसरी टीम में जाने के लिए मुंबई इंडियंस की ओर से दबाव डाला गया. इस बारे में उन्होंने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की ओर से दिया गया ये बयान आपको भी स्तब्ध कर देगा.

ट्रांसफर पेपर्स पर साइन करने के लिए डाला गया था दबाव

 Robin Uthappa told MI created pressure to sign transfer papers

दरअसल अपनी आपबीती सुनाते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि उन्हें आईपीएल 2009 के दौरान अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजरना पड़ा था. साल 2008 में वो मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे और अगले सीजन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ट्रांसफर कर दिया गया था. हालांकि वो मुंबई से RCB जाने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे लेकिन, बावजूद इसके कि उस वक्त उनपर ट्रांसफर पेपर साइन करने के लिए दबाव बनाया गया.

आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर इस बारे में खुलासा करते हुए रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा,

'मैं ट्रांसफर पेपर पर साइन करने के लिए तैयार नहीं था. मुंबई इंडियंस के किसी शख्स ने मुझसे कहा था कि अगर मैंने ट्रांसफर पेपर्स पर हस्ताक्षर नहीं किए तो मुझे MI की प्लेइंग XI में खेलने का मौका नहीं मिलेगा.'

आरसीबी के साथ पहले सीजन में मैं डिप्रेशन में था

 MI put pressure on Robin Uthappa to take transfer to RCB

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कहा,

'मैं अपनी पर्सनल लाइफ में तनाव से गुजर रहा था. आरसीबी के साथ अपने पहले सीजन के दौरान मैं पूरी तरह से डिप्रेशन में था. मैंने उस सीजन में एक मैच में भी अच्छा नहीं खेला था. एकमात्र मैच जिसमें मैंने अच्छा प्रदर्शन किया वो तब था जब मुझे ड्रॉप कर दिया गया था और बाद में फिर से प्लेइंग इलेवन में मेरा चयन हुआ था.'

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) यहीं नहीं रूके आगे उन्होंने खुलासा करते हुए कहा,

'मुझे ऐसा लगा कि मैं आरसीबी के बेहतरीन दौर में खेला हूं. यह आईपीएल का एक ऐसा दौर था जहां पहला साल काफी मजेदार था क्योंकि हर कोई खुद को साबित करने की कोशिश में था. मैं आईपीएल में ट्रांसफर होने वाले शुरुआती लोगों में से एक था. मेरे लिए, यह काफी मुश्किल हो गया क्योंकि उस समय MI के साथ मेरी वफादारी पूरी तरह से तय हो गई थी. यह आईपीएल से एक महीने पहले हुआ था और मैंने ट्रांसफर पेपर पर साइन करने से इनकार कर दिया था.' 

Mumbai Indians robin uthappa