वैसे तो क्रिकेट प्रेमी पूरी दूनिया मे पाए जाते हैं. क्रिकेट (Cricket) ऐसा खेल है जिसे लोग अपने काम धंधे को छोड़ कर मैदान तक देखने पहुंच जाते हैं. वहीं बड़े देशो के साथ-साथ छोटे देश में भी क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर काफी ज़ोरो शोरों के साथ वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि हज़ारो-हज़ार की संख्या मे लोग क्रिकेट का मैच देखने पहुंचे है.
नहीं मिली सीट तो पेड़ पर चढ़कर देखा मैच
दरअसल इंटरनेट पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वह पड़ोसी मुल्क नेपाल की बताई जा रही है. आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए कई देशों के बीच लीग मैच खेला जा रहा है. वहीं गुरूवार को नेपाल बनाम यूएई के बीच मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दर्शकों की भीड़ उमड़ते हुए दिखाई दि. आलम ये था कि स्टेडियम में सीट नहीं मिलने के कारण लोग पेड़ पर चढ़ कर मैच का लुत्फ उटाने लगे.
Fans watching the match on the tree - madness of Cricket in Nepal. pic.twitter.com/RoOSZyptNS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 16, 2023
नेपाल में लोकप्रिय हो रहा है क्रिकेट
गौरतलब है कि नेपाल में क्रिकेट(Cricket) काफी पॉपुलर होता जा रहा है, वायरल हो रही तस्वीर से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि लोग नेपाल में क्रिकेट को दिल से पसंद करते हैं. इस मैच में सीट तो दूर स्टेडियम में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. फिलहाल इस तस्वीर को क्रिकेट प्रेमी के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट भी पसंद कर रहे हैं. फिलहाल ये तस्वीर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
लोगों की अजीबो गरीब प्रतिक्रियाएं
इस तस्वीर को @ Mufaddal_vohra ने अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया हैं. वहीं अब लोगो इस तस्वीर पर मज़ेदार प्रतिक्रिया दे रहें हैं. एक यूज़र ने कंमेट करते हुए लिखा कि नेपाल के क्रिकेट (Cricket) प्रेमी इससे बेहतर स्टेडियम डिसर्व करते हैं, वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि मैं नेपाल में काफी दिन रहा हूं. मैने वहां देखा है कि लोग क्रिकेट को लेकर कैसै पागल हैं. वहां भारतीय क्रिकेटरों को काफी पसंद किया जाता है. बहरहाल तस्वीर पर लोग अपना ढेर सारा प्यारा दे रहे हैं.
I have spent a lot of time in Nepal and leme tell u that there is a lot of craze for cricket. The Nepalese boys love the game and follow Indian cricketers very closely!
— Sumit Agarwal 🇮🇳 (@sumitagarwal_IN) March 16, 2023
यह भी पढ़ें:Team India के 3 खिलाड़ी T20 में लगा सकते हैं पहला दोहरा शतक, एक तोड़ चुका है क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड