Ishan Kishan ODI double-hundred
Ishan Kishan ODI double-hundred
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Team India: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को आज दर्शकों सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और लगातार चौके छक्कों की बारिश से फैंस काफी उत्साहित नजर आते है. जहां एक और टेस्ट क्रिकेट को गेंदबाजों का खेल माना जाता है वही टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों का प्रभाव ज्यादा देखने को मिलता है. एक वक़्त था जब वनडे क्रिकेट में 200 या 225 का स्कोर अच्छा माना जाता था, लेकिन अब तो 400 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं रह गया.

पहले वनडे में बल्लेबाज़ शतक लगाकर काफी खुश नजर आते थे लेकिन अब टी20 फॉर्मेट में ही बल्लेबाज़ ताबड़तोड़ शतक जड़ रहे है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है की आने वाले कुछ सालों में वनडे फॉर्मेट की ही तरह हमको टी20 फॉर्मेट में भी दोहरा शतक देखने को मिल सकता है. तो चलिए आज बात करते है भारतीय क्रिकेट (Team India) के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो आगामी भविष्य में टी20 क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ सकते है.

1. पृथ्वी शॉ

Team India के 3 खिलाड़ी T20 में लगा सकते हैं पहला दोहरा शतक, एक तोड़ चुका है क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम (Team India) के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नज़र आता है. पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू कर चुके है. शॉ भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते है. शॉ के बल्लेबाज़ी की कई दिग्गज भी प्रशंसा कर चुके है. टी20 फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ की जरूरत होती है और शॉ ठीक उसी तरह तेज़ी से रन बनाने में माहिर है. शॉ के टी20 करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 151.67 स्ट्राइक रेट से 2401 रन बनाये है.

बता दें शॉ टी20 फॉर्मेट में एक बार शतक भी ठोक चुके है जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 134 का रहा है. मैच में शॉ 18वें ओवर में आउट हो गये थे अगर शॉ नाबाद रहते है तो वो अपने निजी स्कोर को 150 के पास भी ले जा सकते थे. इसके साथ ही आईपीएल में भी शॉ दिल्ली के लिए खेलते हुए विस्फोटक शुरुआत देने के लिए जाने जाते है. ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं है की शॉ भारत के भविष्य में एक बेहतरीन खिलाड़ी सबित हो सकते है. उम्मीद यही है की अगर शॉ को ज्यादा मौके मिले तो वो टी20 क्रिकेट में पहला दोहरा शतक ठोक सकते है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse