VIDEO: 11 चौके-9 छक्के, रियान पराग के तूफान में उड़ी विराट की टीम, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: 11 चौके-9 छक्के, Riyan Parag के तूफान में उड़ी विराट की टीम, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके रियान पराग (Riyan Parag) टीम इंडिया के लिए डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टी20 लीग मे प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बावजूद वह अब तक टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। इसी बीच उन्होंने भारतीय टीम में एंट्री के लिए एक बार फिर दावेदारी ठोक दी है। कटक में खेले गए भैरब चंद्र मोहंती मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रियान पराग (Riyan Parag) ने धमाकेदार शतक जड़कर सारी सुर्खियां बटोर ली हैं।

Riyan Parag ने ठोका शानदार शतक

Riyan Parag

कटक में भैरब चंद्र मोहंती मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा था। 15 सितंबर से शुरू हुई इस लीग का फाइनल मुकाबला 22 सितंबर को खेला गया। बाराबती में झारखंड और असम का आमना सामना खिताबी मुकाबले में हुआ। टॉस जीतकर झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए रियान पराग (Riyan Parag) की टीम को न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए असम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

सलामी बल्लेबाज रिशव दास और प्रद्युम्न साइकिया छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर का बल्लेबाज भी एक रन ही बना सका। इन तीनों के फ्लॉप हो जाने के बाद रियान पराग ने टीम की पारी को संभाला। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रियान पराग (Riyan Parag) ने 56 गेंदों पर 119 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से असम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ऐसा रहा है Riyan Parag का IPL करियर

Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस मंच पर साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू किया था। अजिंक्य रहाणे ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पदार्पण करने का मौका दिया था। हालांकि, इस मैच में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन रियान पराग का आईपीएल करियर ठीक-ठाक रहा है।

उन्होंने अब तक 54 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान 14 पारियों में उन्होंने 600 रन ठोके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 123.97 और औसत 16.27 का रहा है। इसके अलावा वह गेंदबाजी करते भी नजर आए हैं। 19 पारियों में उन्होंने चार सफलताएं हासिल की।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team Sanju Samson Riyan Parag IPL 2023