6,6,6,6,4,4... देवधर ट्रॉफी में रियान पराग ने गेंद और बल्ले से मचाया गदर, कूट डाले 259 रन, झटके 9 विकेट

Published - 02 Aug 2023, 02:38 PM

6,6,6,6,4,4... देवधर ट्रॉफी में Riyan Parag ने गेंद और बल्ले से मचाया गदर, कूट डाले 259 रन, झटके 9 व...

Riyan Parag: पांडुचेरी में इन दिनों देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy 2023) खेली जा रही है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) का नाम शामिल है. इस 21 साल के युवा बल्लेबाज ने लिस्ट ए में कमाल की बैटिंग करते हुए 259 रन ठोक डाले हैं.

Riyan Parag ने देवधर ट्रॉफी में मचाई तबाह

Riyan Parag
Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) देवधर ट्रॉफी 2023 में ईस्ट जोन की टीम के तरफ से खेल रहे हैं. 1 अगस्त को ईस्ट जोन और वेस्ट जोन की टीम के बीच 14वां मुकाबला खेला गया था जिसमें ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 319 बनाए.

जिसमें रियान बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों 5 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 102 रन ठोक डाले. यह टूर्नामेंट का रियान दूसरा शतक है. इस टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

देवधर ट्रॉफी 2023 में रियान पराग के अब तक के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें 2 शतक की मदद से 259 रन बनाए हैं. वहीं उन्होने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी कहर ढाया है. उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं.

टीम इंडिया में जल्द हो सकती है एंट्री?

Riyan Parag

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने बाद हाल ही में कई खिलाड़ियों में अपनी जगह टीम इंडिया में बनाई है. वेस्टइंडीज दौरे पर मुकेश कुमार और यशस्वी जायसवाल को को मैन इन ब्लू में खेलने का मौका मिला है. वहींरियान पराग (Riyan Parag) देवधर ट्रॉफी 2023 जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

जल्द मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर जल्द ही किसी दौरे पर उन्हें मौका दे सकते हैं. बता दें कि रियान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25 मुकाबले खेले है. जिनकी 44 पारियों में 63 की शानदार औसत से घातक बल्लेबाजी करते हुए 1420 बनाए. जिसमें 10 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.

यह भी पढ़े: राहुल द्रविड़ ने रची संजू सैमसन का करियर बर्बाद करने की साजिश, 13 की औसत से रन बनाने वाले को दी वर्ल्ड कप में जगह

Tagged:

Deodhar Trophy 2023 Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.