रियान पराग कप्तान, सचिन-द्रविड़ के बेटे का डेब्यू, अफ़ग़ानिस्तान दौरे के लिए 15 सदस्यीय B टीम फिक्स!

Published - 01 Feb 2025, 10:41 AM

Team India , india vs Afghanistan, ind  vs Afg

Team India: टीम इंडिया को 2026 वर्ल्ड कप के बाद कई टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। एफटीपी में भारत के कई टी20 मैच हैं। इनमें अफगानिस्तान के साथ सीरीज भी शामिल है। अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए मेन इन ब्लू को विदेश का दौरा करना है। ऐसे में बीसीसीआई अफगानिस्तान के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज के लिए कैसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम, इसे लेकर चर्चा अभी से तेज हो चुकी है और कुछ नए प्लेयर की एंट्री कराई जा सकती है।

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India की कमान संभाल सकता है यह खिलाड़ी

Riyan Parag

एफटीपी के मुताबिक, भारतीय टीम 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को दुबई का दौरा करना है। आपको बता दें कि तालिबान सरकार के चलते अफगानिस्तान अपने मैच भारत और दुबई में खेलता है। टी20 सीरीज के लिए भारत दुबई का दौरा करेगा।

इस दौरान भारतीय टीम (Team India) में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की जगह रियान पराग ले सकते हैं। क्योंकि बीसीसीआई अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ युवाओं को आजमा सकता है। जिससे बेंच स्ट्रेंथ मजबूत हो सके।

ऋतुराज को मिल सकता है मौका

रियान पराग के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकता है। आपको बता दें कि ऋतुराज को लंबे समय से भारत (Team India) के लिए नजरअंदाज किया जा रहा है। लेकिन कई खिलाड़ियों के आराम लेने की वजह से उन्हें मौका मिल सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में इशान किशन को मौका मिल सकता है। उनके अलावा कुलदीप यादव और वरुण चरकवती को भी मौका मिल सकता है।

समित और अर्जुन की हो सकती है एंट्री

युवा खिलाड़ियों में वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू कर सकते हैं। उनके अलावा समित द्रविड़ को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि अर्जुन ने आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में अगर वह आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें मौका नहीं मिल सकता है। अगर राहुल द्रविड़ के बेटे समित भी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें मौका मिल सकता है।

इनके अलावा अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। शर्त यह है कि उन्हें आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचना होगा। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ता का ध्यान खींचने में सफल होते हैं तो उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया जाता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India संभावित स्क्वाड

ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), रिंकू सिंह, वैभव सूर्यवंशी, अर्जुन तेंदुलकर, समित द्रविड़, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, यश दयाल।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,4,4,4....., श्रीलंका टीम का इतिहास रचने वाला कारनामा, एक ही पारी में 952 रन, जड़ी 111 बाउंड्री

Tagged:

team india Riyan Parag IND vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.