6,6,6,6,4,4,4....., श्रीलंका टीम का इतिहास रचने वाला कारनामा, एक ही पारी में 952 रन, जड़ी 111 बाउंड्री
Published - 01 Feb 2025, 07:15 AM

Table of Contents
Sri Lanka Cricket Team: क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना बेहद मुश्किल है। यह रिकॉर्ड किसी खिलाड़ी के नाम नहीं बल्कि एक टीम के नाम है, जो एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। यह कारनामा श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम है। उन्होंने एक पारी में 952 रन बनाए हैं। यह किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। अबतक विश्व क्रिकेट में कोई भी इस लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाया है। आइए आपको श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के इस स्कोर के बारे में विस्तार से बताते हैं...?
Sri Lanka Cricket Team ने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/01/OVKn8NbVh4XF6UKVyyvJ.jpg)
दरअसल, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 1997 में श्रीलंका का दौरा किया था। इस दौरान दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अगस्त को कोलंबो में हुआ था। यह मैच ड्रॉ रहा था। लेकिन इस मैच में रनों की बरसात देखने को मिली थी। सिर्फ़ एक टीम नहीं बल्कि दोनों टीमों ने रनों की बरसात की। एक, दो या तीन नहीं बल्कि दोनों टीमों के कुल 6 बल्लेबाज ने शतक जड़े। श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के मौजूदा कोच सनथ जयसूर्या ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा क्योंकि उन्होंने तिहरा शतक जड़ा।
मेजान ने भारत के खिलाफ़ 952 रनों पर पारी घोषित की
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 537 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शतक जड़े। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय गेंदबाजों के लिए लंकाई बल्लेबाजों को आउट करना काफी मुश्किल हो गया। कोलंबो में खेले गए मैच में मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने भारत के 537/8 रनों के जवाब में 952/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। सनथ जयसूर्या ने उस मैच में श्रीलंका के खिलाफ़ तिहरा शतक (340) जड़ा था। उनके अलावा रोशन महानामा ने दोहरा शतक (225) जड़ा था। उन्होंने 111 बार गेंद को बाउंड्री पर भी पहुंचाया।
इंग्लिश टीम ने 903 रन बनाए
यह किसी भी टीम का एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) से पहले इंग्लिश टीम ने 1938 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में 903/7 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की थी। यह एक पारी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
ये भी पढ़िए : गली क्रिकेट और रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चारों टी20 की प्लेइंग इलेवन में आया नाम
Tagged:
team india Sri Lanka Cricket team IND vs SL