गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया के लिए 1 भी मैच नहीं खेला ये कप्तान! दुनिया में बजा चुका है टीम भारत का डंका

भारत के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के हेड कोच की कुर्सी की जिम्मेदारी संभाली। उनके इस पद को हकदार बन जाने के बाद कई धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा।....

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
  Gautam Gambhir ,  Team India , Axar Patel

भारत के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के हेड कोच की कुर्सी की जिम्मेदारी संभाली। उनके इस पद को हकदार बन जाने के बाद कई धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा है। राहुल द्रविड़ के दौर में जिन खिलाड़ियों को भारतीय चयनकर्ता अक्सर मौका दिया करते थे, वे अपनी जगह वापस पाने के लिए बेताब हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होते ही एक खूंखार खिलाड़ी की भी पत्ता लगभग कट गया है। लंबे समय से इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी गई है। 

गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया के लिए 1 भी मैच नहीं खेला ये कप्तान!

Gautam Gambhir के कार्यकाल में मिली 2 सीरीज में हार 
गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया के लिए 1 भी मैच नहीं खेला ये कप्तान! दुनिया में बजा चुका है टीम भारत का डंका 

टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर का चयन भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय है। आईपीएल 2024 में उनके नेतृत्व कौशल से प्रभावित होकर बीसीसीआई ने उन्हें यह पद सौंपने का फैसला किया। हालांकि, उनके हेड कोच बनते ही कई युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। काबिलियत होने के बावजूद कई धाकड़ बल्लेबाजों को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। इन्हीं में से एक हैं भारतीय युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड। अपनी कड़ी मेहनत और प्रदर्शन से उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई थी। लेकिन पिछले छह महीनों से भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। 

6 महीनों से नहीं मिली है टीम में जगह 

ऋतुराज गायकवाड ने भारत के लिए अपने आखिरी मुकाबला जुलाई 2024 में खेला था। इसके बाद से ही वह टीम में जगह बनाने के लिए बेताब हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ, जिसकी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल भी खड़े किए गए थे। वहीं, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में शामिल नहीं करने के लिए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

दुनिया में बजा चुका है टीम भारत का डंका 

गौरतलब है कि एशिया गेम्स 2023 में ऋतुराज गायकवाड ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उनकी अगुवाई में भारत स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा था। इसके बाद से ही उनकी क्रिकेट फैंस के बीच काफी वाहवाही होने लगी और उन्हें टीम में कई मौके दिए गए। ऋतुराज गायकवाड ने भारत के लिए छह एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.16 की औसत से 115 रन बनाए। जबकि 23 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 633 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अंग्रेजों को चटाई धूल, दुबई में ऐतिहासिक खिताब जीत लहराया तिरंगा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के RCB वाले दोस्त ने रणजी में रचा इतिहास, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए ठोका तिहरा शतक

Gautam Gambhir indian cricket team Ruturaj Gaikwad