विराट कोहली के RCB वाले दोस्त ने रणजी में रचा इतिहास, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए ठोका तिहरा शतक

Published - 22 Jan 2025, 08:54 AM

VIrat Kohli के RCB वाले दोस्त ने रणजी में रचा इतिहास, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए ठोका तिहरा शतक 
VIrat Kohli के RCB वाले दोस्त ने रणजी में रचा इतिहास, गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए ठोका तिहरा शतक  Photograph: (Google Images)

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को 17 साल पूरे हो चुके हैं. इस साल आईपीएल 2025 में 18वां सीजन खेला जाएगा. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी (RCB) की ओर से ही खेलते हुए आएंगे. किंह कोहली शुरूआत से ही इस टीम के लिए खेल रहे हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान कई अच्छे दोस्त भी बने. जिनसे विराट के आज भी भाई जैसे संबंध है. उन्हीं में से एक खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में कोहराम मचा दिया है जो काम रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली ना कर सके वो काम उनके दोस्त ने कर दिखाया. इसी के साथ खास क्लब में भी शामिल हो गए. आइए जान लेते हैं उस होनहार प्लेयर के बारे में....

Virat Kohli के दोस्त ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक

VIrat Kohli के दोस्त ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक
VIrat Kohli के दोस्त ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक Photograph:

विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम है. उनके साथी खिलाड़ी भी उन्ही की तरह क्रिकेट में नाम कमाना चाहते हैं. इसके पीछे उनके कड़ी मेहनत है. वहीं RCB में उनका दोस्त रह चुका महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) उन्हें नक्से कदम पर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया.

डोमेस्टिक में महिपाल लोमरोर राजस्थान की ओर से खेलते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 में कमाल की बल्लेबाजी की. उनके बल्ले से उत्तराखंड के खिलाफ विशाल पारी देखने को मिली.महिपाल लोमरोर ने 360 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 300 रनों की यादगार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके औरकर 13 छक्के भी देखने को मिले.

महिपाल लोमरोर ने विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) भारत के उभरते बल्लेबाजों में एक हैं. उनके पास कमाल का टेम्परामेंट हैं. प्रोपर क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं, कमजोर गेंदों पर रन बटोरने की कला हासिल है. यह वजह कि उन्होंने रणडी ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli) के हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें कि विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में नाबाद 254 रनों की पारी खेली हैं. लेकिन, महिपाल लोमरोर हाईएस्ट स्कोर के मामले में 300 रन बनाकर किंग कोहली से आगे निकल गए हैं

Mahipal Lomror का नाम खास क्बल में हुआ शामिल

घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का हर किसी भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. इसी के साथ महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने 300 रनों की पारी खेलकर एक बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है. वह ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल गए हैं. वह ऐसा करने वाले 28वें खिलाड़ी भी बन गए हैं. आपको बता दें कि इस बार वो विराट कोहली के साथ आरसीबी में खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: 6,4,4,6,6..., RCB के इस बल्लेबाज ने हिलाई क्रिकेट दुनिया, सिर्फ 5 गेंदों पर ठोक डाले 29 रन, VIDEO वायरल

Tagged:

Ranji trophy RCB Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.