6,4,4,6,6..., RCB के इस बल्लेबाज ने हिलाई क्रिकेट दुनिया, सिर्फ 5 गेंदों पर ठोक डाले 29 रन, VIDEO वायरल
Published - 22 Jan 2025, 06:11 AM

RCB के इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/22/d9QOnIi6Aj7Of5BIRprP.png)
इंडियन प्रीमियर लीग के शुरु होने में अभी करीब 2 महीने का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एक बल्लेबाज ने अपने देवर दिखने शुरु कर दिए हैं. दरअसल ई है. इंटरनेशनल क्रिकेट लीग 2025 का 14वां मुकाबला अबू धाबी नाइट राइडर्स बनाम एमआई एमिरेट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबल में RCB के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd)
का जलवा देखने को मिला.
मानों पहली ही गेंद से ड्रेसिंग रूप से सेट हो कर आए. उन्होंने आते ही चौंके- छक्कों की बरसात कर दी. वेस्टइंडीड के इस खिलाड़ी शुरुआत 5 गेंदों में 29 रन बनाए. जबकि 13 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद लौट. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिली. दिलचस्प बात यह रही कि शेफर्ड के स्ट्राइक रेट 292.3 का रहा है.
एमआई अमीरात ने 28 रनों से जीता मैच
मुंबई इंडियंस अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. जिसमें कप्तान निकोल पूरन ने 49 रनों की पारी खेली, जबकि रोमरियो शेफर्ड 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आबू धाबी नाइट राइडर्स 158 रनों पर ही ढेर हो गई और मुंबई ने इस मुकाबले को 28 रनों से जीत लिया
मेगा ऑक्शन ने रोमारियो शेफर्ड को खरीदा था
रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) के बॉलिंग ऑल राउंडर के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी हाथ लगा है. जो बॉलिंग से साथ साथ धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए भी पूरी तरह से सक्षम है. बता दें कि RCB ने IPL 2025 के शेफर्ड को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. ऐसे में उनके उम्मीद होगी वह 18वें सीजन में कुछ धमाकेदार प्रदर्शन करे. जिससे RCB की नैय्या पार हो सके.
Romario Shepherd smashed 26 in the last 5 balls. 🤯pic.twitter.com/XdCjlUwvKL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2025
Tagged:
Romario Shepherd IPL 2025 SA20 2025 RCB