/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/I0IEZ69nzbOJjhfMuBmU.png)
Gautam Gambhir: जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका को संभाला है, तब से कई खिलाड़ी की वापसी पर संकट मंडराने लगा है। गंभीर (Gautam Gambhir) अपने कार्यकाल में युवाओं पर अधिक भरोसा जता रहे हैं, पुराने खिलाड़ियों को वह एक-एक कर बाहर का रास्ता दिखाए जा रहे हैं। इसी में आरसीबी स्क्वाड के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो घरेलू क्रिकेट में तो दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है।
हैरानी की बात है कि गंभीर (Gautam Gambhir) घरेलू क्रिकेट को खेलने पर महत्व देते जरूर दिखाई देते हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह इन खिलाड़ियों को बिल्कुल भी मौका देने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इन तीन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसा भी शामिल है, जिन्होंने अपने दम पर भारत को गआईसीसी का खिताब तक जिताया है, लेकिन इसके बावजूद टीम में उनकी वापसी नहीं हो पा रही है।
जितेश-क्रुणाल को नहीं मिलेगा मौका!/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/vkGbtCrkT1XdvNzqj4bT.png)
विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जितेश शर्मा ने हाल ही में खत्म हुई विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के स्क्वाड में नहीं चुना गया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के लिए 9 मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें भी अचानक टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब पंत और ध्रुव जुरेल के आने के बाद उनकी टीम में वापसी मुश्किल दिखाई दे रही है।
जितेश के अलावा हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल दिखाई दे रही हैं। क्रुणाल बड़ौदा की ओर से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बाद भी उनकी टीम इंडिया में जगह बनती दिखाई नहीं दे रही है। क्रुणाल ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जबकि वह भारत के लिए 5 वनडे और 19 टी20आई मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 130 और 124, जबकि वनडे में उन्होंने 2 और टी20आई में 15 विकेट झटके हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में अब क्रुणाल पंड्या और जितेश कुमार को मौका मिलता मुश्किल ही दिखाई दे रहा है।
इस खिलाड़ी को भी रखा बाहर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने न सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को टीम इंडिया से बाहर रखा हुआ है, बल्कि भुवनेश्वर कुमार की वापसी पर भी तलवार लटक रही है। भुवी ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताया था। भुवी ने पूरे टूर्नामेंट में धार-धार गेंदबाजी करते हुए 5 मैच में 6 विकेट झटके थे, जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी महज 3.91 का रहा था।
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक छोर से लगातार बल्लेबाजो पर दबाव बनाए रखा था, जिसका फायदा अन्य गेंदबाजों ने बखूबी निभाया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी भुवी ने शानदार गेंदबाजी थी। जबकि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में उन्हें आरसीबी ने 10.75 करोड़ की कीमत में खरीदा था। लेकिन उनकी वापसी टीम इंडिया में गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में होती मुश्किल ही दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा पर आखिरकार अजीत अगरकर को आया तरस, इस बड़ी सीरीज में देने वाले हैं मौका, जानिए कौन होगा बाहर
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6… बाबर आजम का तूफान, गेंदबाजों को किया पस्त, खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी