6,6,6,6,6,6,6… बाबर आजम का तूफान, गेंदबाजों को किया पस्त, खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का तूफानी प्रदर्शन एक बार फिर देखने को मिला है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 266 रन की ऐतिहासिक पारी खेल वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Babar Azam 266 run

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, इस दिनों कमाल की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर पाकिस्तान ने प्रोटियाज को वनडे में 0-3 से शिकस्त देकर ऐतिहासिक सीरीज जीती थी। इस दौरे पर बाबर (Babar Azam) का बल्ला न सिर्फ वनडे सीरीज बल्कि टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहा था। इस दौरान बाबर की एक जबरदस्त पारी खुब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 266 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

बाबर ने बनाए 266 रनBabar Azam 266

बाबर (Babar Azam) को वर्तमान क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में माना जाता है, लेकिन वह शुरुआत से ही पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी प्रतिभा की अलग छाप छोड़ी है बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी उनका बल्ला जमकर चला है। उन्होंने 3-7 दिसंबर के बीच खेले गए कायदे आजम ट्रॉफ सिल्वर लीग के एक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। यह मैच स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) और हबीब बैंक ऑफ लिमिटेड (HBL) के बीच खेला गया था, जिसमें बाबर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस मुकाबले की दूरी पारी में बाबर ने 266 रन बनाए थे।

बाबर ने मचाया था तूफान

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) और हबीब बैंक ऑफ लिमिटेड (HBL) के बीच खेले गए इस मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन वह पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गए थे। पहली पारी में बाबर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन ही बना सके। इसके बाद हबीब बैंक ऑफ लिमिटेड ने पहली पारी में 356 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में SBP की ओर से बाबर आजम (Babar Azam) पारी की शुरुआत करने उतरे, जिसके बाद उन्होंने 435 गेंदों पर 266 रन की बेहतरीन पारी खेली। 

बाबर की इस पारी में 29 चौके और 5 सिक्स शामिल थे, जिसके दम पर SBP ने 8 विकेट गंवाकर 527 रन पर पारी घोषित कर दी। 334 रन का पीछा करने उतरी HBL की टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और वह 211 पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी। सभी को लग रहा था कि SBP इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगा, लेकिन HBL की किस्मत ने उनका साथ दिया और यह मुकाबला ड्रॉ खत्म हुआ, लेकिन पहली पारी में 366 रन बनाने के बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया, जबकि प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब बाबर आजम को मिला।

बाबर आजम के आंकड़े

बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान के लिए 31 मई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, जबकि 2016 में उन्हें टेस्ट और टी20आई में पदार्पण करने का मौका मिला। बाबर ने टेस्ट, वनडे और टी20आई में क्रमश: 58, 123 और 128 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4203, 5957 और 4223 रन बनाए हैं। वनडे में बाबर आजम (Babar Azam) 56.73 की औसत से रन बना रहे हैं इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 34 अर्धशतक बना चुके हैं। जबकि टेस्ट में उनका औसत 43.32 रन का है। साथ ही क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 9 शतक और 29 अर्धशतक ठोके हैं।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय ये टीम इंडिया तैयार! गिल-पंत कप्तान-उपकप्तान

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6.... 17 चौके 23 छक्के, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो का कोहराम, 167 गेंदों पर ठोक डाले 281 रन

babar azam Babar Azam hundred Babar Azam Latest News