6,6,6,6,6,6,6.... 17 चौके 23 छक्के, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो का कोहराम, 167 गेंदों पर ठोक डाले 281 रन

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज कोलिन मुनरो (Colin Munro) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी से अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Colin Munro

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज कोलिन मुनरो (Colin Munro) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी से अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान उनके बल्ले से कई तूफ़ानी पारियां भी निकली। इस बीच उन्होंने छक्के-चौकों की बौछार कर बवाल काट दिया। इसकी बदौलत कॉलिन मुनरो (Collin Munro) ने 167 गेंदों 281 रन जड़ डाले। 

कॉलिन मुनरो के बल्ले ने काटा बवाल 

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार पारियां खेली है। भले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा अभी बरकरार है। इस बीच औकलैंड और सेंट्रल डिस्ट्रिक के बीच खेले गए एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में उनके बल्ले ने तबाही मचाई दी। दरअसल, साल 2015 में प्लंकेट शील्ड ट्रॉफी का आयोजन किया गया। 24 से 27 मार्च तक नैपियर में सीजन का दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर सेंट्रल डिस्ट्रिक के कप्तान क्रुगर वैन विक ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।

167 गेंदों में जड़ डाले 281 रन 

Colin MunroColin Munro

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ऑकलैंड ने अपनी पहली पारी 668 रनों पर घोषित कर दी। ब्रैड कैचोपा, कॉलिन मुनरो और कार्ल कैचोपा की तूफ़ानी पारी के दम पर टीम यह स्कोर हासिल करने में सफल रही। कार्ल कैचोपा ने अर्धशतक और ब्रैड कैचोपा ने शतक जड़कर योगदान दिया। इन दोनों के बल्ले से क्रमशः 65 और 135 रन निकले। जबकि कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने दोहरा शतक लगाया। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 168.26 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें। 167 गेंदों का सामना करते हुए वह 281 रन बनाने में कामयाब रहे। 

फर्स्ट क्लास को बनाया टी20 

कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने अपनी इस तूफ़ानी पारी में 17 चौके और 23 छक्के जमाए। इन बाउंड्री की बदौलत वह 167 गेंदों पर 281 रन जड़ने में सफल हुए।  अगर पूर्व कीवी खिलाड़ी के फर्स्ट क्लास करियर के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 48 मैच की 74 पारियों में उनके 51.58 की शानदार औसत से 3611 रन बना पाए हैं। जबकि 139 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 4197 रन दर्ज हैं। 434 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उनके बल्ले से पांच शतक के साथ 11007 रन निकले। न्यूजीलैंड के लिए 1 टेस्ट मैच में कॉलिन मुनरो 15 रन ही बना सके। 57 वनडे मैच में उन्होंने 1271 रन बनाए। 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन शतक और 11 अर्धशतक की बदौलत वह 1724 रन बना पाए। 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत उपकप्तान

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं?, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान होने के बाद लिया ऐसा फैसला, मुंबई एसोसिएशन को दी अपडेट

colin munro New Zealand cricket team