रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं?, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान होने के बाद लिया ऐसा फैसला, मुंबई एसोसिएशन को दी अपडेट

Published - 19 Jan 2025, 08:22 AM

Will Rohit Sharma play in Ranji Trophy or not he taken decision after announce Champions Trophy 2025...
Rohit Sharma रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं?, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान होने के बाद लिया ऐसा फैसला, मुंबई एसोसिएशन को दी जानकारी Photograph: (Google Images)

Rohit Sharma: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार मिली. जिसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की. इस दौरान रिव्यू मीटिंग बुलाई और खिलाड़ियों के लिए कुछ नए नियन इजात किए गए. जिसमें ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे सीनियर खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में उतने के निर्देश जारी किए.

इसके लपेटे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आ गए. जिन्होंने BGT में 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 34 रन बनाए. नए नियमों के अनुसार रोहित शर्मा को रणजी में उतरना ही होगा. लेकिन स्थिति क्लीयर नहीं थी कि वह रणजी में हिस्सा लेंगे या नहीं, वहीं अब इस मामले पर उन्होंने खुद मुंबई एसोसिएशन को बड़ा अपडेट दिया है.

Rohit Sharma रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं?

Rohit Sharma रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं ?
Rohit Sharma रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं ? Photograph: (Google Images)

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया था कि नेशनल खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल पाते हैं. उन्होंने बताया कि हमारा शेड्यूल देखें हम 45 दिनों से घर नहीं बैठे हैं. अक्तूबर में दिसंबर में घरेलू सीजन स्टार्ट होता है तो उस समय इंटरनेशनल क्रिकेट काफी होती है. वहीं अब 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी फिर से शुरु हो रही है.

जिसमें मुंबई की टीम जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी घरेलू टीम मुंबई का हिस्सा बन सकते हैं. वह इस टर्नामेंट में खेलकर अपनी फॉर्म तलाशना चाहेंगे ताकि फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बल्ले से बड़ी-बड़ी पारियां देखने को मिल सके.

रणजी ट्रॉफी में यह खिलाड़ी भी बनेंगे हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो BCCI के नए नियमों का असर भारतीय टीम के खिलाड़ियों में असर करता दिख रहा है जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने बचते थे. वह सभी खिलाड़ी डोमेस्टिक में नजर आने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स को सुत्रों ने बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल भी रणजी का हिस्सा होंगे. वहीं दिल्ली के लोकल बॉय ऋषभ पंत और विराट कोहली भी साल 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम का हिस्सा होंगे. ऐसे में रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र की टीम में खेलते नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया! MI और CSK के कुल 7 खिलाड़ी शामिल

Tagged:

Champions trophy 2025 Ranji trophy mumbai cricket association Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.