वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय ये टीम इंडिया तैयार! गिल-पंत कप्तान-उपकप्तान

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को इस साल भारत का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) का कप्तान शुभमन गिल को बना सकती है तो वहीं उप कप्तान पंत को नियुक्त किया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs WI Test Series 2025

Team India: वेस्टइंडीज को इस साल भारत का दौरा करना है, जहां उन्हें भारतीय सरजमीं पर दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इंडिया के लिए भी यह सीरीज बेहद खास रहेगी क्योंकि वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल की ओर अपनी राह आसान कर सकता है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है, जिसके चलते बीसीसीआई इस टेस्ट सीरीज के लिए अपनी मजबूत 16 सदस्यीय टीम उतार सकती है। लेकिन इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, जिसके बाद शुभमन गिल को कप्तान और पंत को उप कप्तान बनाया जा सकता है।

गिल बन सकते हैं कप्तानShubman Gill Test

शुभमन गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। बीसीसीआई गिल को टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहे हैं, जिसके बाद उन्हें इस सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया जा सकता है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान बनते हैं तो यह उनके करियर का पहला मौका होगा जब वह टेस्ट टीम (Team India) की कमान संभालेंगे। इससे पहले गिल ने अभी तक भारत की कमान सिर्फ टी20आई सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ संभाली थी। इसके बाद वह वनडे में टीम के उप कप्तान बने और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में वह कप्तानी डेब्यू कर सकते हैं।

ऋषभ पंत बन सकते हैं उप कप्तान

जहां बीसीसीआई शुभमन गिल को इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाने का मूड बना रही है, तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया जा सकता है। पंत भी कप्तानी की दौड़ में शामिल हैं, जिसके चलते पहले उन्हें उप कप्तान बनाया जाएगा और अगर गिल कप्तानी में फेल होते हैं तो इसके बाद पंत के नाम पर कप्तानी को लेकर विचार किया जा सकता है। पंत इस सीरीज के लिए उप कप्तान के पद के लिए अहम दावेदार हैं। साथ ही वह विकेट के पीछे से बतौर उप कप्तान अहम भूमिका निभा सकते हैं। पंत के पास घरेलू टीम दिल्ली और आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने के साथ-साथ भारतीय टीम (Team India) की टी20आई फॉर्मेट में कप्तानी करने का भी अच्छा खासा अनुभव है।

विराट-रोहित को मिल सकता है आराम

साल 2025 टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि इस साल भारत को कई महत्वपूर्ण श्रृंखलाएं खेलनी हैं, जिसके चलते कैरिबियाई टीम के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट रह सके। विराट और रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी इस टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है, क्योंकि भारत को इस साल कई वनडे, टेस्ट और टी20आई मुकाबले खेलने हैं, जिसके चलते इस दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को भी आराम मिल सकता है।

भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप कप्तान/ विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

ये भी पढ़ें- चुटकियों में अख्तर की 𝟏𝟔𝟏.𝟑 𝐊𝐌𝐏𝐇 का रिकॉर्ड तोड़ देगा ये बॉलर, लेकिन आज तक नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

ये भी पढ़ें- ढाका की फ्लाइट पकड़ेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, वहां खेलेंगे बांग्लादेश से 3 टी20 मैच, मयंक यादव-ईशान किशन भी शामिल

team india rishabh pant shubman gill