ऋषभ पंत के सबसे बड़े दुश्मन का दलीप ट्रॉफी में बुरा हाल, 2 रन पर हो गया काम-तमाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rishabh Pant के सबसे बड़े दुश्मन का दलीप ट्रॉफी में बुरा हाल, 2 रन पर हो गया काम-तमाम

इस वजह से पंत है बड़ा दावेदार

  • बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कीपर के तौर पर चुने जाने के बाड़े दावेदार है. वह जुरेल से काफी सीनियर है.
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विनिंग पारियां खेली है. पंत टेस्ट में शानदार आकंड़े हैं. ऐसे में उनका खेलना निश्चित है. जबकि जुरेल को बैकअप कीपर के दौर पर स्क्वाड में चुने जा सकते हैं.

यह भी पढ़े: दलीप ट्रॉफी में केएल राहुल का फ्लॉप शो, 111 गेंद खेलने के बाद भी बनाए सिर्फ इतने रन, डुबा दी टीम की नाव

duleep trophy Dhruv Jurel rishabh pant duleep trophy 2024 India A vs India B