विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टूट सकती हैं ऋषभ पंत से की गई उम्मीदें, ये बड़ी वजह आई सामने

author-image
Sonam Gupta
New Update
WTC

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जाने वाला है। इस मैच में कुछ खिलाड़ी हैं, जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी शामिल है। पंत ने पिछले 6 महीनों में विश्व क्रिकेट में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। जिससे अब भारतीय खेमें को फाइनल मैच से पंत से काफी उम्मीदें होंगी। मगर अब एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो ये दर्शा रहा है कि पंत फाइनल मैच में शायद ही रन बना सकें:-

Rishabh Pant के रिकॉर्ड हैं साउथैम्पटन के मैदान पर खराब

Rishabh Pant

23 वर्षीय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथैम्पटन के मैदान पर अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला है और ये मुकाबला उन्होंने साल 2018 के इंग्लैंड दौरे पर खेला था। उस समय इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला साउथैम्पटन में खेला गया था और इस मैच की पहली पारी में पंत ने 29 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ जीरो रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 12 गेंदों पर 18 रन देखने को मिले थे।

पहली पारी में पंत ने 29 गेंदें खेली थी, लेकिन शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। उस समय उनकी विकेट मोइन अली ने हासिल की थी, जबकि दूसरी पारी में भी उनकी विकेट मोइन अली के खाते में ही आई थी। जानकारी के लिए बता दें कि पंत के टेस्ट करियर का यह दूसरा ही मुकाबला था।

पंत पर होंगी सभी की नजरें

Rishabh Pant

भले ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का साउथैम्पटन के मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा ना रहा हो, लेकिन पिछला कुछ वक्त उनका बहुत ही अच्छा बीता है। पंत ने पिछले 6 महीनों में कमाल का खेल दिखाया है और साबित किया है कि वह एक जिम्मेदार बल्लेबाज व विकेटकीपर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 3 मैचों में 270 रन बनाए थे। इसमें उनकी गाबा के मैदान पर खेली गई 89 रनों की पारी सबसे खास रही, जिसकी मदद से भारत ने वह मैच जीता और फिर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया था।

विराट कोहली टीम इंडिया ऋषभ पंत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप कोरोना वायरस