rishabh pant

IPL 2021 के 29 मैचों के खेले जाने के बाद बीसीसीआई ने कोविड-19 के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया। इसके बाद लगभग सभी खिलाड़ी व स्टाफ अपने-अपने घर परिवार के पास लौट चुके हैं। मगर सभी खिलाड़ी घर पर ही रहकर इस बीच अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए कोई ना कोई तरीका आजमा रहे हैं। इस बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) घास काटते नजर आए हैं।

घास काटते नजर आए Rishabh Pant

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद खिलाड़ी घर लौट गए। मगर भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। ऐसे में खिलाड़ियों को घर पर ही रहते हुए अपनी फिटनेस पर काम करना होगा। अब इस बीच युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गार्डन की घास काटते हुए एक वीडियो शेयर की है और साथ ही अपने फैंस को खास मैसेज भी दिया है।

पंत वीडियो में घास काटने वाली मशीन Mower” से मस्ती में घास काटते दिख रहे हैं। पंत ने कैप्शन में लिखा- दिल मांगे मोर Mower”। इस तरह पंत घास काटने की मशीन के साथ अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वह अपने लॉन की घास भी काट रहे हैं और खुद को एक्टिव और फिट भी रख रहे हैं।

2 जून को रवाना होगी टीम

भारतीय क्रिकेट टीम को 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। मगर इससे पहले स्क्वाड में चुने गए सभी खिलाड़ी 25 मई को बायो बबल में चले जाएंगे। स्क्वाड में Rishabh Pant को भी चुना गया है और वह भी इंग्लैंड जाएंगे। जहां, भारतीय टीम पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। इसके बाद 5 मैचों की इंग्लैंड के सात टेस्ट सीरीज खेलेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करके लौटे हैं पंत

rishabh pant

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम की कमान सौंपी। पंत ने बेहतरीन कप्तानी का परिचय दिया। टूर्नामेंट के स्थगित होने से पहले दिल्ली ने खेले गए 8 मैचों में से 6 मैच जीतकर उनकी टीम अंक तालिका में नंबर-1 पर रही। इस तरह पंत ने आईपीएल में खुद को एक अच्छा कप्तान साबित कर दिया है।