Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 23 मार्च 2024 का दिन बेहद खास रहा. इंजरी की वजह से पिछले 15 महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच से वापसी की.
उन्हें फिल्ड पर देखना काफी सुखद था लेकिन पंत की वापसी शायद वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने सोची होगी. जी हां...दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस हार के बाद आईए जानते हैं ऋषभ पंत ने क्या रहा...
Rishabh Pant का बयान
- मैच में मिली हार के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,
"पंजाब ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया इसलिए उन्हें जीत मिली. हम कोई बहाना नहीं बनाना चाहते. हमने बल्लेबाजी के दौरान कम रन बनाए. अभिषेक पोरेल की वजह से हम लड़ाई में आए और मैच के कई फेज में अच्छा प्रदर्शन किया. ईशांत की इंजरी ने हमें बड़ा नुकसान पहुँचाया. अगर वे होते तो मैच का परिणाम दूसरा हो सकता था. मैंने अपनी वापसी को इंज्वॉय किया. उम्मीद करते हैं हम आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे"
पंत से हुई चूक
- लंबे समय बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिल्ड पर वापसी करने में तो सफल रहे लेकिन बतौर कप्तान और बल्लेबाज वे चूक गए.
- पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलना पंत की कप्तानी पर सवाल है.
- वहीं बल्लेबाजी में वे ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह उनकी वापसी यादगार नहीं रही.
ये भी पढ़ें- “इसने तो धागा खोल दिया”, अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल के 1 ओवर में कूटे 25 रन, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
मैच पर एक नजर
- टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.
- दिल्ली ने 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. दिल्ली के लिए अभिषेकत पोरेल ने 10 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली.
- इसके अलावा शे होप ने 33, डेविड वॉर्नर ने 29, और मिचेल मार्श ने 20 और पंत (Rishabh Pant) ने 18 रन बनाए.
- 175 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता.
- पंजाब के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने भी 21 गेंदों पर नाबाद 38 रन की पारी खेली.
- इन दोनों बल्लेबाजों ने 5 वें विकेट के लिए 67 रन की अहम साझेदारी की. लियाम ने छक्के के साथ पंजाब को जीत दिलाई.
- शिखर धवन ने 22 और प्रभसिरन सिंह ने भी 26 रन की अहम पारी खेली.
ये भी पढ़ें- यशस्वी-अश्विन से लेकर चहल तक… इन 11 धुरंधरों के साथ लखनऊ का सामना करेगी राजस्थान, संजू सैमसन खेलेंगे बड़ा दांव