'मंदिर का घंटा समझकर हर कोई बजा रहा था' सुरेश रैना ने पंत के बुरे दिनों को लेकर की टिप्पणी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस वक्त चारों तरफ सिर्फ तारीफ ही तारीफ हो रही है। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में तीनों ही फॉर्मेट में मैच विनिंग प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है। अब इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने पंत की जमकर तारीफ की है, साथ ही उनके बुरे वक्त पर भी प्रतिक्रिया दी है।

Rishabh Pant को मंदिर का घंटा समझ बजाया गया

Rishabh Pant

आज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चारों ओर छाए हुए हैं, मगर एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। ये बात ज्यादा पुरानी नहीं है बल्कि विश्व कप 2019 की है। जिसके बाद पंत को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। सुरेश रैना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद कोई भी ऋषभ पंत को मंदिर का घंटा समझ बजाकर जा रहा था। सुरेश रैना ने कहा,

'ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही ऐसा लग रहा है कि पंत हर पारी में धमाका करेंगे। जैक लीच के खिलाफ तो ऐसा लगा कि वो हर गेंद पर छक्का लगा सकते हैं। पंत जैसे स्ट्रोक प्लेयर के लिए आपको खुलकर खेलने की आजादी देनी होती है। कभी-कभी वो बड़े शॉट खेलते हुए आउट भी होंगे। आपको पंत का समर्थन करना होगा।'

अगले 10-15 साल खेलेंगे Rishabh Pant

सुरेश रैना का मानना है कि विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अगले 10-15 सालों तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलेंगे। सुरेश रैना ने आगे कहा,

"ब्रायन लारा कहते थे कि जब समय अच्छा होता है तो पंत जैसे खिलाड़ी काफी रन बनाते हैं लेकिन जब मुश्किल दौर चल रहा होता है तो आपको उसके रनों से खिलाड़ी की काबिलियत याद रखनी चाहिए। विराट कोहली से पंत को पूरा समर्थन मिल रहा है। पंत अगले 10-15 सालों तक टीम इंडिया में रहने वाले हैं।"

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते दिखेंगे पंत

rishabh pant

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के लिए कप्तान नियुक्त किया है। दरअसल, अय्यर को इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज के पहले मैच में इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह अब पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। बता दें, पंत ने घरेलू स्तर पर दिल्ली की टीम का नेतृत्व किया है, जिसका अनुभव उनके काम आ सकता है।

टीम इंडिया सुरेश रैना ऋषभ पंत