IND vs ENG: विराट कोहली की इस गलती की वजह से आउट हुए ऋषभ पंत, वीडियो हुआ वायरल

author-image
Ashish Yadav
New Update
IND vs ENG: विराट कोहली की इस गलती की वजह से आउट हुए ऋषभ पंत, वीडियो हुआ वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदबाद में खेला गया। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर से उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाया। मैच में कोहली की एक गलती टीम इंडिया को भारी पड़ा।

कोहली ने कर दी गलती

टीम इंडिया-कोहली

भारतीय टीम की बल्लेबाजी मैच के दौरान उतनी अच्छी नहीं रही, टीम के टॉप ऑर्डर के तीनों खिलाड़ी जल्दी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैदान पर आए विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई। लेकिन इसी बीच विराट कोहली ने गलती कर दी और पंत आउट हो गए।

दरअसल मैच के दौरान विराट कोहली और ऋषभ पंत खेल रहे थे, कोहली और पंत के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई, लेकिन कोहली 3 रन लेने के चक्कर में पंत को रन आउट करवा दिए। जब पंत आउट हुए उस दौरान 2 रन बड़ी आसानी से मिल सके थे, लेकिन कोहली तीसरा रन लेने के लिए दौड़ पड़े।

कोहली की गलती से आउट हुए पंत

विराट कोहली

तीसरे टी-20 मैच में भारत के बल्लेबाजी के 12वें ओवर के दौरान सैम करन गेंदबाजी करने मैदान पर आए। उन्होंने पहली गेंद पंत को फेंका और पंत ने 2 रन के लिए शॉट खेल दिया। तभी इंग्लैंड के खिलाड़ी से मिसफील्ड हो गई।

तभी विराट कोहली फिर रन लेने दौड़ पड़े। दूसरा रन दौड़ते हुए ऋषभ पंत स्टंप के काफी पीछे चले गए थे, पंत जब तक लौट कर आते तब तक जॉनी बेयरस्टो ने सैम करन को गेंद फेंक दिया। ऋषभ पंत आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए।

भारत ने इंग्लैंड को दिया 157 का लक्ष्य

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन टीम के कप्तान से बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। कोहली ने अपने शानदार अर्धशतक के बदौलत टीम को 6 विकेट कहकर 156 रन तक पहुचाया। कोहली के बल्ले से 46 गेंद पर 77 रन निकले।

बीसीसीआई विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम