IPL
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल (IPL)युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प बन चुका है। मौजूदा भारतीय टीम में तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही टीम इंडिया में एंट्री मिली।

जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल जैसे कई स्टार खिलाड़ियों ने पहले आईपीएल में अपना दमखम दिखाया और फिर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते रहे, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इंडिया में एंट्री के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।

IPL में चमके 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में एंट्री के लिए करना पड़ा इंतजार

1- सूर्यकुमार यादव

IPL

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही T20I सीरीज के दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, जब टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल की जगह सूर्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

मुंबई इंडियंस का ये विस्फोटक बल्लेबाज पिछले काफी वक्त से लगातार IPL सीजनों और घरेलू टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में डेब्यू के लिए दस्तक दे रहा था। मगर अब उनका सपना सच हुआ, जब वह आईपीएल के 101 मैच खेल चुके हैं।

इसी के साथ सूर्या, IPL के सबसे अधिक मैच खेलने के बाद भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, उन्होंने आईपीएल में खेले गए 101 मैचों में 30.2 के औसत व 134.6 की स्ट्राइक रेट से 2024 रन बनाए हैं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse