New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/02/IrdmG4sfbqLreTtQrTt7.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वॉड का हिस्सा हैं। लेकिन वो टूर्नामेंट के एक भी मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके हैं। वो चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही बेंच गर्म कर रहे हैं। लेकिन खिलाड़ी की बल्लेबाजी ने दिग्गजों को भी अपना मुरीद बनाया है। वैसे तो पंत ने अपनी कई शानदार पारियों से फैंस का दिल जीता है। लेकिन यहां हम उनकी एक ऐतिहासिक पारी की बात कर रहे, जहां पर उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रिपल सेंचुरी जड़ दी थी।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तुलना उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से वीरेंद्र सहवाग से की जाती है। लेकिन पंत ने कम उम्र में ही वो कारनामा कर दिया था, जिसे देखकर ये तय हो गया था कि वो भविष्य में भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी के तौर पर जगह बनाने वाले हैं। वो साल 2016 था, रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों का बोलबाला था। लेकिन फिर युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। ऋषभ पंत ने 326 गेंदों पर 308 रनों की पारी खेली थी। जिसमें खिलाड़ी ने 94 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। इस पारी में ऋषभ पंत ने विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़कर रख दी थीं। पारी में पंत ने 42 चौके और 9 छक्के लगाए थे। महाराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए 308 रन बनाकर पंत ने 19 साल और 12 दिन की उम्र में ये कीर्तिमान अपने नाम किया था।
दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच खेले गए इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बेस्ट पारी खेली थी। ऋषभ पंत की इस पारी के चलते ही ये मुकाबला भी ड्रॉ रहा थी। मैच में महाराष्ट्र ने पहली पारी 653 रन पर घोषित की थी। जवाब में पंत के तिहरे शतक से दिल्ली की पहली पारी 590 पर खत्म हुई थी। ये साल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए बेस्ट घरेलू सीजन रहा था। उन्होंने दिल्ली के लिए साल 2016-2017 में 8 मैचों की 12 पारियों में 972 रन ठोक दिए थे। इस दौरान पंत के बल्ले से बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले थे।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और टीम के रेगुलर खिलाड़ी हैं। साल 2022 दिसंबर में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद वो करीब 15 महीने क्रिकेट से दूर थे। फिर खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में वापसी की। फिर टीम इंडिया में भी उन्होंने वापसी की। बताते चलें, पंत (Rishabh Pant) को महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया के रेगुलर विकेटकीपर के तौर पर देखा जाता है। लेकिन मौजूदा समय में वो फॉर्म में नहीं है, इसलिए प्लेइंग-11 से बाहर चल रहे हैं।