आईपीएल 2021 का 20वाँ मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. जहाँ पर दिल्ली ने टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 159 रन बनाये. सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच टाई करा लिया. सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स जीत गयी. इस मैच में 12 बड़े रिकॉर्ड बने हैं.
यहाँ पर देखें मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड
1. दिल्ली कैपिटल्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह 18वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए थे, जिसमे 17 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीते हुए थे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैच जीते हुए थे. वहीं दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है.
2. दिल्ली कैपिटल्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.
3. पृथ्वी शॉ ने आज 39 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. यह उनके आईपीएल करियर का 8वां अर्धशतक था.
4. ऋषभ पंत आज अपनी 27 गेंदों पर 37 रन की पारी के दौरान आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
5. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक रन:
2204* - ऋषभ पंत
2200 - श्रेयस अय्यर
2174 - वीरेंद्र सहवाग
1738 - शिखर धवन
6. आईपीएल 2021 में कप्तान का रन आउट
रोहित बनाम आरसीबी परिणाम हार
पंत बनाम आरआर परिणाम हार
केएल राहुल बनाम चेन्नई परिणाम हार
वार्नर बनाम मुंबई परिणाम हार
मॉर्गन बनाम आरआर परिणाम हार
वार्नर बनाम दिल्ली परिणाम?
7. केन विलियमसन ने आज अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का 16वां अर्धशतक बनाया.
8. सनराइजर्स की यह टूर्नामेंट में चौथी हार थी. केकेआर के बाद वह इस टूर्नामेंट में चार मैच हारने वाली दूसरी टीम बन गई है.
9. दिल्ली कैपिटल्स की यह टूर्नामेंट में चौथी जीत थी. आरसीबी और चेन्नई के बाद टूर्नामेंट में 4 मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स तीसरी टीम बनी है.
10. 13वीं बार एक आईपीएल मैच टाई में समाप्त हुआ
2009: 1
2010: 1
2013 : २
2014: 1
2017: 1
2019: 2
2020: 4
2021: 1 *
11. सुपर ओवर में आईपीएल टीमें
DC - L W W W*
SRH - W L L L*
MI - W W L L
PBKS - W W L W
RR - W W L
RCB - L W W
KKR - L L L W
CSK - L
GL - L
12. राशिद खान ने IPL में 3 सुपर ओवर डाले
SRH हार बनाम एमआई
SRH हार बनाम KKR
SRH हार बनाम DC *