अमीरी के मामले में विराट कोहली से दो कदम आगे है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा तो आस-पास भी नहीं हैं मौजूद
Published - 24 Apr 2025, 12:17 PM

Table of Contents
Virat Kohli: विराट कोहली इस समय भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनकी कुल नेटवर्थ करीब 1050 करोड़ रुपये आंकी गई है। लेकिन कोहली बेशक सबसे अमीर खिलाड़ी होंगे। लेकिन इस साल पैसे कमाने के मामले में वो एक खिलाड़ी से दो कदम पीछे हैं। रोहित शर्मा कहीं आस-पास भी नहीं हैं। वो टॉप फाइव में भी नहीं आते। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं.....?
ये खिलाड़ी पैसे कमाने के मामले में Virat Kohli से दो कदम आगे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/21/z4JrgTCxeAouJ8EF2lRy.jpg)
मालूम हो कि हाल ही में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया था। इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुरहान का नाम ए प्लस कैटेगरी में शामिल है। इसके मुताबिक इन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऋषभ पंत ने इस बार ए कैटेगरी में एंट्री की है। इसके मुताबिक उन्हें 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि इस साल पैसों के मामले में किस्मत पंत पर खूब मेहरबान है। क्योंकि वे आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ में खरीदा है। यह आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी रकम है।
इस साल ऋषभ पंत की कमाई Virat Kohli से भी ज्यादा
ऐसे में अगर ऋषभ पंत की आईपीएल 2025 सैलरी और बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की कुल सैलरी को जोड़ दें तो उन्होंने इस साल क्रिकेट से 32 करोड़ की कमाई की है। यह रकम भी विराट कोहली से ज्यादा है। अगर इस साल उनकी कुल सैलरी देखें तो उन्हें 21 करोड़ में रिटेन किया गया। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें 7 करोड़ मिले थे। इस हिसाब से क्रिकेट से उनकी सैलरी 28 करोड़ है। आपको बता दें कि कोहली इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले श्रेयस अय्यर हैं, जिनकी कमाई फिलहाल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल सैलरी के हिसाब से 29 करोड़ से ज्यादा है।
रोहित शर्मा टॉप पांच में भी नहीं आते
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल सैलरी के हिसाब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत (32 करोड़) हैं। श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर (29 करोड़) पर हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) 28 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह आते हैं। दोनों को आईपीएल में रिटेन किए जाने पर 18 करोड़ मिले थे। साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें 7-7 करोड़ मिलते हैं। इस हिसाब से इस साल दोनों की सैलरी 25-25 करोड़ है। नतीजतन, रोहित शर्मा इस साल आईपीएल और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जरिए सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ियों की टॉप पांच लिस्ट में शामिल नहीं हैं। आपको बता दें कि उन्हें इस साल 23 करोड़ मिलते हैं