Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। वापसी के बाद अपने पहले मुकाबले में पंत के बल्ले से शतक निकला। हालांकि वह एक्सिडेंट के बाद अंतर्राष्ट्रीट क्रिकेट में पहले ही वापसी कर चुके थे।
उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। अब ऋषभ पंत को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
इस वजह से Rishabh Pant को दिया जाएगा आराम
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को आराम दिए जाने के पीछे का कारण BCCI की वर्क लोड पॉलिसी है। टीम इंडिया (Team India) अपने 10 टेस्ट मैचों का सीजन शुरु कर चुकी है। आने वाले मैचों और खासतौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पंत भारतीय टेस्ट टीम के सबसे महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी है। ऐसे में बोर्ड उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट से आराम दे सकता है।
Rishabh Pant की जगह Ishan Kishan और Sanju Samson को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन और ईशान किशन को टीम में मौका दिया जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन ने दलीप ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पारियों में 196 रन बनाए थे। इससे पहले उन्हें टी20 वर्ल्ड कप, जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर भी मौका दिया गया था। वहीं ईशान किशन ने भी दलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में विस्फोटक पारी खेलते हुए शतक जड़ा था।
Sanju Samson & Ishan Kishan could be the Wicket-keepers for Bangladesh T20I series.
- Pant is likely to be rested due to workload management. pic.twitter.com/UZpwKqe8cM
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2024
IND vs BAN टी20 सीरीज का शेड्यूल
टेस्ट के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीम मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को होगा। वहीं इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होगा जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया से हमेशा के लिए कटा इस खतरनाक गेंदबाज का पत्ता, घरेलू क्रिकेट में भी नहीं मिल रहा है मौका
यह भी पढ़ेंः कानपुर टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ की वापसी से इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, नहीं खेल पाएगा एक भी मैच