Rishabh Pant: इंग्लैंड और भारत के बीच संपन्न हुए आखिरी और निर्णायक वनडे मैच को भारत ने 5 विकेट से जीतकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया. तीसरे वनडे मैच में एक समय था जब टीम इंडिया की हार नजर आ रही था. लेकिन, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के क्रीज पर आने के बाद कश्मकश खत्म हुई और फिर फैंस को वही खुशी मिली जिसका इंतजार भारतीय दर्शक बेसब्री से कर रहे थे. इस जीत के बाद सबसे ज्यादा जो चर्चा में रहे वो ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या थे.
जिनकी वजह से टीम इंडिया सीरीज जीतने में कामयाब रही. जीत के बाद जश्न मनाते वक्त पंत (Rishabh Pant) ने अपने पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का भी दिन बनाने में कसर नहीं छोड़ी, जो इस मैच में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ रहे थे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Rishabh Pant ने जीत के बाद शास्त्री का इस तरह से बनाया दिन
दरअसल टीम इंडिया को अगर सिरीज जिताने में सबसे बड़ा योगदान किसी का रहा तो वो पंत और हार्दिक पांड्या का रहा. जिन्होंने आखिरी मैच में अपनी सूझबूझ से भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इस श्रृंखला को अपने नाम करने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर ही जमकर जश्न मनाया और इसी दौरान विकेटकीपर ऋषभ ने अपने पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का भी दिन बनाया.
वायरल हो रहे वीडियो में आप खुद जेख सकते हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूर्व हेड कोच के पास शैंपने की बोतल लेकर आए. इस दौरान शास्त्री ने उन्हें अपने गले लगाकर बधाई दी और ऐसे में जब पूर्व हेड कोच जाने लगे तो पंत ने गिफ्ट के तौर पर शैंपेन की बोतल दी. पहले तो कमेंटेटर मना करते रहे. लेकिन, अपने नटखट अंदाज से आखिर में ऋषभ ने उन्हें मना ही लिया और शास्त्री ने इस गिफ्ट को स्वीकारा और बोतल लेकर कमेंट्री के लिए चले गए.
अपने पार्टी मूड के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं शास्त्री
गौरतलब है कि रवि शास्त्री अपने पार्टी मूड के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कई बार इसे लेकर उनका मजाक भी उड़ा है. इसमें कोई दोराय नहीं भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच अपनी जिंदगी खुलकर जीते हैं और पार्टी करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
सुरेश रैना से लेकर कई भारतीय खिलाड़ी इस बात को कबूल कर चुके हैं कि टीम में सबसे ज्यादा पार्टी के मूड में रवि शास्त्री ही रहते थे. अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस बात को पुख्ता करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच प्यार और शानदार बॉन्डिंग भी देखने को मिली. जो अक्सर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है.
Pant gave Shastri 🔥 pic.twitter.com/dE1Xgx81w4
— GK (@gkagg9) July 17, 2022
भारत ने दोनों सीरीज पर किया कब्जा
हालांकि बात करें रविवार को खेले गए सीरीज के अहम मुताबले की तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2-1 से वनडे सीरीज में शिकस्त देने के अलावा टी-20 सीरीज में भी 2-1 से हार का मजा चखाया था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तीसरे वनडे मैच में नाबाद 125 रनों की इनिंग खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. वहीं कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले जोस बटलर के लिए ये सीरीज किसी बुरी याद से कम नहीं रहा.