चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाते ही हिटमैन क्लब में शामिल हुए ऋषभ पंत, बनाया बेहतरीन रिकार्ड

author-image
Sonam Gupta
New Update
टीम इंडिया-इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कमाल की विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ दिया है। पंत ने इस शतक को छक्के के साथ पूरा किया और इसी के साथ एक एलीट क्लब में शामिल होते हुए, वह रोहित शर्मा की बराबरी कर चुके हैं।

Rishabh Pant हुए हिटमैन के क्लब में शामिल

Rishabh Pant

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने एक बार फिर अपना स्वभाविक खेल खेला और वह इस बार शतक लगाने में कामयाब रहे।

पंत ने अपनी पारी में 118 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। अपने करियर के तीसरे टेस्ट शतक को पंत ने छक्का लगाकर पूरा किया। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ शतक लगाने वाली लिस्ट में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बराबर पहुंच गए हैं।

सचिन तेंदुलकर हैं लिस्ट में सबसे ऊपर

भारत की तरफ से छक्के के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नंबर-1 पर आते हैं, क्योंकि उन्होंने 6 शतकों को छक्का लगाकर पूरा किया है।

इसके बाद इस लिस्ट में क्रिकेटर गौतम गंभीर, रोहित शर्मा का नाम भी शामिल हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 2 बार छक्के के साथ अपने टेस्ट शतक पूरे किए हैं और रोहित भी छक्के के साथ 2 टेस्ट शतकों को पूरा कर चुके हैं। अब पंत ने गंभीर और रोहित की बराबरी कर ली है।

लंबे वक्त से था पंत को शतक का इंतजार

Rishabh Pant

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार वापसी की। इसके बाद से तो इस बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा है। पंत ऑस्ट्रेलिया में दो बार शतक से चूके, क्योंकि उन्होंने 97 और 89* का स्कोर बनाया।

इसके बाद मौजूदा इंग्लैंड सीरीज में भी पंत लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और पहले टेस्ट मैच में 91 के स्कोर पर आउट हुए थे। लेकिन अब चौथे टेस्ट मैच में आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ और बल्ले से 101 रनों की शतकीय पारी निकली। बताते चलें, पंत और वॉशिंगटन सुंदर के बीच हुए 113 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को इस मैच में मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।

रोहित शर्मा टीम इंडिया ऋषभ पंत भारत बनाम इंग्लैंड